Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

रविवार, एप्रिल ०३, २०२२

आसमान से गिरते सॅटेलाईट स्पेसक्राफ्ट के चंद्रपूर के विविध जगहो पर मिल रहे अवशेष

ललित लांजेवार(खबरबात):
देश के कही हिस्से मे शनिवार कि शाम करीब ८ बजे आसमान में चमकती रहस्यमय रोशनी की एक कतार ने लोगों को अचरज में डाल दिया. शाम ८ बजे से कुछ देर पहले यह रोशनी आसमान में दिखाई दी.कुछ वक्त बाद ऊस चमकते रोशनी का खुलासा हुवा,महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिल्हे के सिंदेवाही तालुकाकें लाडबोरी गाव मे चमचमती रोशनी के साथ नीचे आने वाले अवशेष मिले. 
 

 जो कि स्पेसक्राफ्ट के अवशेष होणे कि आशंका जताई जा रही है. आसमान से आग के गोल के साथ एक ८ से १० फिट कि रिंग जमीन पर गिरी और उसका स्फोट हो कर बूज गई.इसे देखणे के लिये ग्रामीण बडी संख्या मे जूट गये थे, तो दुसरी सुबह सिंदेवाही से नजदिक पवनपार गाव के जंगल मे महुआ (मोहफूल) (देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले महुआ) जूटाने गये लोगो को "स्पेसबॉल" मिला.

जो कि रॉकेट मे इंधन संग्रहण के लिये काम मे लाया जाता है. और ईसका दुसरा उपयोग ब्लो-डाउन या दबाव विनियमित मोड में संचालन के लिए अंतरिक्ष योग्य हाइड्राज़िन प्रणोदक टैंकों का उपयोग किया जाता है. 58 लीटर से लेकर 177 लीटर क्षमता तक के टाइटेनियम हाइड्राज़िन टैंकों को स्पेसक्राफ्ट मे लागाया जा सकता है.

 इन दोनोमेसे यह स्पेसबॉल किस काम के लिये उपयोग मे लाया जाता है इसका अंदाज लगाना फिलहाल मुश्किल है.अभ्यासको के परीक्षण के बाद हि इसका पत्ता लग शकता है. लोगोने इस टॅंक को हात मे पकड कर फोटो भी खिचे.रात मे इस स्पेसक्राफ्ट के अवशेष जमीन पर गिरे थे इसके बाद वह जिल्हे के अलग अलग जगह पे देखणे मिले. इस अंदाज से जिल्हे के और इलाको मे यह अवशेष बिखरे पडे होणे कि आशंका जाताई जा रही है.

वर्धा जिल्हे के समुद्रपुर क्षेत्र के एक खेत में एक अवशेष अंतरिक्ष से गिरने की सूचना मिलने के बाद नितिन सॉर्टे (वाघेडा ढोक) ने मौके का दौरा किया।
सिलेंडर के आकार के काले धागे में लिपटी एक वस्तु का वजन लगभग 3 से 4 किलो पाया गया।


SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.