राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिडिया सेल नागपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित दुबे के मार्गदर्शन मे मध्य नागपुर अध्यक्ष मनोज पौनिकर के नेतृत्व मे हर साल की तरह इस बार भी पांचपावली स्थित सिन्धु महाविद्यालय नागपुर शहर यहा शिस्टमंडल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ पेंडसे के साथ अन्य शिक्षकों को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कीया और शुभकामनाएं दी जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया की हमारे जीवन में शिक्षक की बहुत अहमियत होती है माता पिता के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन को निखारने के लिए एक नई दिशा देने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है केवल यही नहीं शिक्षक हमे सही और गलत का फर्क भी समझाते है उनके इसी योगदान को सम्मान देने के लिये हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर डे मनाया जाता है भारत मे शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से हुई यह देश के पुर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था और 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था सन 1962 मे उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला था तब उनके कुछ छात्रों ने जन्मदिन मनाने की बात कही थी इस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कहना था की उनका जन्मदिन अलग से मनाने की जगह अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हे गर्व महसूस होगा बस तभी से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा ।
इस अवसर पे प्रकाश पसेरकर, निखिल कोचे, अमर कोचे उपस्थित थे।
खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.