चंद्रपुर:
चंद्रपुर शहर के तुकूम तालाब परिसर के एक मस्जिद में लाकडाउन के दौरान छिपे 11 विदेशियों पर विदेशियों को प्राप्त विसा का गलत इस्तेमाल करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
25 मार्च को तुकूम परिसर के एक मस्जिद में 11 किर्किस्तान, दिल्ली, उड़ीसा के 1-1 ऐसे कुल 13 व्यक्ति छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली. वे धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी होने की जानकारी मिली. जिसके बाद मंगलवार की रात शहर पुलिस ने उन पर विदेशी नागरिक अधिनियम कानून के आधार पर मामला दर्ज किया.
यह मामले करीब 7 से 8 दिन पहले मामले दर्ज किये गए हैं. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया , विदेशी तथा दूसरे राज्यों से आए नागरिकों को खुद होकर अपनी जानकारी देने का आह्वान किया गया था. किंतु 11 विदेशियों ने अपनी जानकारी नहीं दी थी.
इनके उप्पर विदेशी अधिनियम कानून 188,269,270,14 बी,14 सी,7सी,
2 कलम के तहत मामला दर्ज किया.


