नागपुर ०४: नागपूर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत कामठी मार्ग रिच -२ मे मेट्रो का कार्य तेज गती से शुरू है, सीताबर्डी से आटोमोटीव्ह चौक तक रेल पटरी बिछाने का कार्य शुरू किया गया है ! जीरो माईल से कस्तुरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन तक करीब १ कि.मी. मेट्रो मार्ग पर पटरी बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है ! यह कार्य तेज गतीसे किया जा रहा है ! सीताबर्डी से आटोमोटीव्ह चौक तक सडक मार्ग पर डबल डेकर उड्डाणपूल के निर्माण कार्य के साथ –साथ व्हायाडक्ट का कार्य भी तेज गती से किया जा रहा है !
इस मार्ग पर शासकीय कार्यालय,रिजर्व बँक,निजी व शासकीय बँक और कार्यालय, बाजार क्षेत्र, शासकीय महाविद्यालय, अभियांत्रिकी महाविद्यालय,राष्ट्रीय महामार्ग होने से रिच-२ के सडक मार्ग पर वाहनों की भारी भीड होने से आवागमन अवरुद्ध हो जाता है ! दो बडे राष्ट्रीय महामार्ग इस मार्ग से जुडे होने के कारन भारी वाह्नो का दबाव भी निरंतर बरकरार रहता है, जीससे वाहन चालकों भारी दिव्क्तो का सामना करना पडता है ! गद्दीगोदाम चौक से आटोमोटिव्ह चौक(कामठी रोड) तक मेट्रो निर्माण कार्य के साथ ही राष्ट्रीय महामार्गच्या(एनएचएआई)डबल डेकर उड्डाणपुल का निर्माण कार्य हो रहा है, कार्य पूर्ण होने पर इस मार्ग का महत्व बढने के साथ ही आने वाले समय मे एक खूबसुरत नजारा दिखाई देगा ! सीताबर्डी स्थित मुंजे चौक मेट्रो स्टेशन से आटोमोटीव्ह चौक तक की लंबाई ७.२ कि.मी. है, इस मेट्रो मार्ग पर कुल ०७ स्टेशन यात्रीयों के सेवा मे कार्यरत रहेंगे !