Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

शनिवार, जून २६, २०२१

कीर बने मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन

 मददगार वेलफेयर फाउंडेशन की हुई स्थापना राष्ट्रीय कार्यकारणी का विस्तार किया

रायपुर 26 जून 2021 को मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर कीर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार करते हुए राष्ट्रीय मुख्य सलाहकारक सुभाष कश्यप एवं मुख्य राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एकलव्य की अनुशंसा पर आज कई नियुक्तियां दी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव राकेश चौहान ने राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष स्नेहा सहानी जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोजिनी देवी रायपुर, कोषाध्यक्ष सोनी देवी, राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी अनु सोनी निमाज जैतारण एवं रतन लाल कीर राशमी जिला - चित्तोड़गढ़ की दी तथा स्थाई सदस्य के रूप में शीतल प्रजापत सेंदड़ा, चंदू देवी टुकड़ा बलाडा, संगीता बिसूरिया संभाग अध्यक्ष इंदौर मध्यप्रदेश, नीता चौधरी जिला अध्यक्ष जोधपुर, पुष्पा सोंधिया रीवा मध्यप्रदेश, प्रकाश भट्ट ब्यावर अजमेर, दीपक राठौड़ संदेडा पाली, आनंद कुमार कीर जूनिया अजमेर, हीरू देवी फालना,पप्पू लाल कीर राजसमंद, प्रभु लाल कीर देपालपुर इंदौर को मददगार वेलफेयर फाउंडेशन में नियुक्ति दी ।


 मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर धर्मवीर कीर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एनजीओ गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई जागृति लाने के लिए काम करेगा । गरीब बेसहारा व्यक्तियों को क्षेत्र में फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग करके मदद की जाएगी साथ ही गरीब बच्चो , बालिका शिक्षा पर जोर दिया जायेगा पशु पक्षियों एवं वन्य प्राणियों के लिए सहयोग किया जाएगा । प्रकृति के लिए पानी बचाव व पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र में हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ करके जगह जगह सैकड़ों पौधा लगाने का संकल्प लिया है । इस फाउंडेशन के माध्यम से जनहित के कार्य किया जाएगा ।


SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.