Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

रविवार, एप्रिल १२, २०२०

राशन दुकानदारों द्वारा हो रही धांधली रोकने की माँग अन्यथा लॉकडाऊन के बाद आंदोलन की चेतावनी: अमित दुबे

राष्ट्रवादी कांग्रेस (मीडिया सेल) ने कोरोना महामारी व लॉकडाऊन को देखते हुए व्हाट्सएप के जरिए गृहमंत्री व पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा: अमित दुबे




राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे इन्होंने महाराष्ट्र राज्य के ग्रहमंत्री श्री अनिल देशमुख व पुलिस आयुक्त नागपुर शहर डॉ भूषण कुमार उपाध्याय इन्हें लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए व्हाट्सएप के जरिए ज्ञापन सौंपा अमित दुबे इन्होने गृहमंत्री और पुलिस आयुक्त को बताया कि राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस (मीडिया सेल) को मिली शिकायतनुसार अमित दुबे इन्हे उनके whatsapp नंबर पे नागपुर के अधिवक्ता गुरप्रितसिंग चंडोक व रोहित शाहू नागपुर निवासी इन्होने लॉकडाउन जैसी स्थिति को देखते हुए मुझे मेरे व्हाट्स नम्बर द्वारा निवेदन भेज कर गरीब लोगों के लिये न्याय की उम्मीद करते हुए बताया कि पिछले कुछ महीनों से शहर के कुछ राशन दुकानदार गरीब लोगों का शोषण कर रहे हैं पुरे भारत देश मे एक और कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है जिसके चलते सभी अमीर व गरीब बेबस लोग जो मजबूरन अपने घरों में बैठे हैं उसमें गरीब लोगों के साथ कुछ राशन दुकानदार जो कि उनके गरीबी का मजाक उडाकर उनके साथ सरासर धोखा कर रहे है सरकार द्वारा गरीब लोगों को दिए जा रहे हैं अनाज में कालाबाजारी करके उनके साथ अन्याय कर रहे है गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए जब उन्हे कुछ लोगों के फोन आने लगे की उनके घर में कुछ खाने को नहीं है और राशन दुकानदार उन्हे बराबर अनाज नहीं दे रहा है उसके बाद ऊन लोगो ने वृंदावन नगर प्रभाग 5 नागपुर में स्थित 4, 5 दुकानों में गए जिसमे ओम गणेश कंज्यूमर्स, किशोर कंज्यूमर्स, सुलधारीणी महिला बचत गट , चन्द्रशेखर कंज्यूमर्स, गंजाखेत कंज्यूमर्स सभी का समावेश है तो पता चला की गवर्नमेंट के अलॉटमेंट के हिसाब से ये हर कस्टमर को राशन कम दे रहे है और उन्हें बिल भी नहीं दिया जा रहा है तो उनमे कुछ कस्टमर के ऑनलाइन अलॉटमेंट इस साइट https://mahaepos.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp में चेक किए उदाहरण स्वरूप जैसे की श्यामलालजी शाहू को कितना राशन मिलना चाहिए तब बात सामने आयी की उनके परिवार में 7 यूनिट है तो उनको सिर्फ 4 यूनिट दिया जाता था जो कि 20 किलो होता है जब कि उनका अधिकार 35 किलो का था जब दुकानदार को वो वीडियो दिखाया तो उसने वीडियो में अपनी गलती मानते हुए उन्हें उनका बचा हुआ राशन उन्हे दिया ऐसे ही कही लोगों का हक मार कर ऐसे दुकानदार बचे हुए राशन की कालाबाजारी करते है और इनके वजह से बेगुनाह गरीब लोग भूखे मरने की स्थिति मे आते है इत्यादि गंभीर मुद्दे व्हाट्सएप ज्ञापन के द्वारा राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे इन्होने गृहमंत्री अनिल देशमुख व पुलिस आयुक्त डॉ भूषण कुमार उपाध्याय इन्हें बताया साथ ही गरीब लोगों के साथ अन्याय करने वाले व अनाज की कालाबाजारी करने वाले कुछ राशन दुकानदारों पे तुरंत योग्य कार्रवाई करके गरीब आम जनता की मदत करने की माँग की फिर भी यदि नागपुर शहर के कुछ राशन दुकानदार गरीब लोगों के साथ अन्याय व अत्याचार करना नहीं रोकेंगे तो महामारी खतम होने व लॉकडाऊन हटने के बाद उनके खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल के ओर से त्रिव आंदोलन किया जाएगा.

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.