Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

शुक्रवार, जानेवारी १७, २०२०

राष्ट्रवादी कांग्रेस (मीडिया सेल)ने रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा




गड्डीगोदाम गुरुद्वारा सिंग सभा रेलवे पुल लिकेज सीलिंग शीट तुरंत मरम्मत करने की मांग अन्यथा करेंगे आंदोलन

राष्ट्रवादी कांग्रेस (मीडिया सेल) जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मध्य रेल प्रबंधक सोमेश कुमार इन्हें ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि गड्डीगोदाम गुरुद्वारा सिंग सभा के पास रेलवे पुल है जो कि ब्रिटिश कालीन पुल है जहा पुल के नीचे प्रतिदिन हजारों लोग मोटर वाहन से आते जाते सफर करते हैं जिसमें टू व्हीलर व फोर व्हीलर व पैदल चलने वालो का समावेश है फोर व्हीलर वालों को कुछ फर्क नहीं पड़ता मगर टू व्हीलर वाहन व पैदल आने जाने वाले जब रेलवे पुल के नीचे से आना-जाना करते हैं तब अधिकतर पुल के ऊपर से जा रही ट्रेन के शौचालय का गंदा पानी नीचे गिरने से वहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है व जब ट्रेन पुल से जाती तब तक उन्हे कुछ दुरी पे रुकना पड़ता है आम जनता मे इससे रोष पनप रहा है मगर इसकी और प्रशासन ध्यान नहीं देता जिला अध्यक्ष अमित दुबे व उनके शिष्टमंडल ने रेल प्रबंधक सोमेश कुमार को रेल पुल के गंभीर विषयो से तकरीबन आधा घंटा चर्चा कर अवगत कराया जिसमें रेल प्रबंधक सोमेश कुमार इन्होंने जिलाध्यक्ष अमित दुबे व उनकी टीम को रेलवे पुल की लिकेज सीलिंग शीट तुरंत मरम्मत करवाने का आश्वासन देते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पुल की लीकेज का कार्य तुरंत हल किया जाए ऐसा आदेश भी दिया फिर भी यदि इस प्रकरण में तुरंत कार्रवाई ना की गई तो रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने त्रिव आन्दोलन की चेतावनी जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने दी।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल वरिष्ठ महासचिव बलजीत सिंह ढिल्लन विजय विश्वकर्मा हनी खेत्रपाल अमित तिवारी सुनील यादव रामदास वानी उपस्थित थे।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.