वाहन चालकों को किया जागरूक:
टोल प्लाजा पर चलाया गया 34 सड़क सुरक्षा सप्ताहपर मंगलवार को खुर्सापार पोलीस चौकी के के अधिकारी निलेश भिलावी, नांदगाये व रवींद्र वैद्य के ओरिएंटल टोलकर्मियों ने 34 सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजितमंगलवार को कारंजा टोल प्लाजा पर 34 सुरक्षा सप्ताह के 7 दिन आयोजित कार्यक्रम में कारंजा टोलके व्यवस्थापक रवींद्र वैद्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य वाहन चालकों व आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
उन्होंने मौजूदा लोगों से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन से जरूरी कुछ नहीं है। अपने परिवार से संबंधित जिम्मेदारियों को समझें और यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। यदि सड़क पर कोई घायल व्यक्ति दिखता है तो उसकी मदद अवश्य करें और एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही उसे उपचार को अस्पताल जरूरी पहुंचाएं।इस दौरान खुर्सापार पोलीस चौकी के उपनिरीक्षक निलेश भिलावे ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह हम सभी को सड़क सुरक्षा नियमों एवं यातायात नियमों का अनुपालन करना चाहिये। शराब पीकर या मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान कभी वाहन नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि ऐसे वक्त में दुर्घटना की संभावना अधिक हो जाती है। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
इस दौरान टोलकर्मियों ने वाहनों पर पंप्लेट्स आदि का वितरण कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर ओरिएंटल रुटिंग अधिकारी शैलेश भांगे, हरीश नासरे, देवचंद ढोबाळे, नागेश ढोबाळे आदि मौजूद रहे।