Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

बुधवार, ऑगस्ट ३१, २०२२

संवत्सरी आत्म शुद्धि का पर्व है मुनि संजय कुमार


राजसमंद। दिवर युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के  आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी ने भगवान महावीर के जन्म से लेकर निर्माण तक की घटना रोचक ढंग से प्रस्तुत किया और कहा भगवान महावीर युग के प्रवर्तक थे उन्होंने जीने के साथ संयम से मरने की कला भी सिखाई हमें उपकारी का उपकार नहीं भूलना चाहिए प्रतिक्रमण प्रायश्चित एवं खमत कामना का अनूठा प्रयोग है मुनि प्रकाश कुमार जी ने कहा प्रेक्षाध्यान एवं मंत्र का जप करने से आत्मा उज्जवल बनती है उन्होंने प्रेक्षाध्यान और मंत्र के प्रयोग भी कराए मुनि धैर्य कुमार जी ने उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन करते हुए कहा संवत्सरी मन का मेल धोने का पर्व है हमें अंतर ह्रदय से खमत खामना करना चाहिए मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने गणधरवाद और जैन धर्म के प्रभावक आचार्य की सुंदर प्रस्तुति करते हुए कहा जैन धर्म में महान आचार्य हुए उन्होंने अपने
पुरुषार्थ ज्ञान और दर्शन से जैन शासन की अभूतपूर्व प्रभावना की है तेरापंथ में भी प्रभावकारी आचार्य हुए उनका इतिहास बहुत विचित्र और सुनने योग्य है। कार्यक्रम में आमेट धोइंदा, पड़ासली ,नरदास का गुड़ा, सूरजपुरा, छापली ,रिछेड,कांकरोली, मुंबई बेंगलुरु, चेन्नई आदि से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे कार्यक्रम
में तेरापंथ महिला मंडल कन्या मंडल तेरापंथ सभा आदि ने गीत आदि के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत की कार्यक्रम की योजना में अनेक लोगों का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे शुरू हुआ जो कि शाम को 4:00 बजे तक निर्विघ्नं गति से चलता रहा ।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.