राजस्थान बजट 2022
राजसमंद। आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर (राजसमंद) ने ट्वीट करके कहा है कि
करोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी। बजट ने लोगों को मायूस किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। महंगाई पर कोई लगाम नहीं। किसानों के कर्ज माफ के लिए कोई प्रावधान नहीं। पिछले बजट में किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, व्यापारियों के लिए, जो वादे किए गए थे आज भी अधूरे है।
राजसमंद की जनता के लिए अलग से कोई बड़ी घोषणाा नहीं । राजसमंद की जनता को निराशा हाथ लगी।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार का चौथा बजट पेश हुआ । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11:00 बजे विधानसभा में बजट पेश किया ।