आंतरराष्ट्रीय महिला दिनानिमित्त योगगुरू बाबा रामदेव आठ मार्च रोजी चंद्रपुरात
योग , आयुर्वेद , स्वदेशी क्रान्तिनंतर बाद स्वदेशी शिक्षा व स्वदेशी चिकित्सा इंटीग्रेटिड पैथी के माध्यमातुन निरोगी व आध्यात्मिक जीवन जगण्यासाठी मार्गदर्शन तथा प्रेरणा देणारे योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज येत्या 8 मार्च रोजी चंद्रपुरात येत आहेत.
येथील चांदा क्लब मैदानावर आंतरराष्ट्रीय महिला दिवसाचे औचित्य साधून आठ मार्च रोजी कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले असून यात बाबारामदेव प्रमुख मार्गदर्शन करणार आहेत. सकाळी 9:30 ते 1:00 वाजेपर्यंत सदर कार्यक्रम होईल.
या कार्यक्रमाच्या आयोजनासाठी आयोजक : महिला पतंजलि योग समिति , महाराष्ट्र (पूर्व) चे सह राज्य प्रभारी भारती शेन्डे, प्रांत कोषाध्यक्ष संजीवनी माने, जिला प्रभारी स्मिता रेभनकर आदी जय्यत तयारी करीत आहे.
योग , आयुर्वेद , स्वदेशी क्रान्ति के बाद स्वदेशी शिक्षा एवं स्वदेशी चिकित्सा इंटीग्रेटिड पैथी के माध्यम से 135 करोड़ भारतवासी एवं विश्व के लगभग 200 देशों के करोड़ों लोगों को स्वस्थ समृद्ध एवं आध्यात्मिक जीवन जीने का मार्गदर्शन तथा प्रेरणा देने वाले योगऋषि परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 8 मार्च , 2022 ) पर आपके शहर चन्द्रपुर में आगमन हो रहा है ।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक : 8 मार्च , 2022
स्थान चांदा क्लब ग्राउण्ड , चन्द्रपुर ( महाराष्ट्र )
समय प्रातः 9:30 से 1:00 बजे तक
समस्त मातृशक्ति से आह्वान है कि अधिक - से - अधिक संख्या में पहुँचकर इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें । श्रद्धेय स्वामी जी महाराज सदा मातृशक्ति को सर्वोपरि गौरव देते हैं । मातृशक्ति को भगवती का स्वरूप मानते हैं । मातृशक्ति के संस्कारित होने से परिवार , समाज , राष्ट्र , संस्कारवान होता है और माँ घर का सौभाग्य होती है । भारत को परम वैभवशाली बनाने के लिए एवं पतंजलि की सेवाओं को घर - घर तक पहुंचाने में मातृशक्ति की सर्वोपरि भूमिका रही है । अत : आइये हम सब बहनें योगऋषि जी के सान्निध्य में अपनी पुरातन , , सनातन , गौरवशाली भारतीय वैदिक संस्कृति के माध्यम से नवराष्ट्र का निर्माण करने में अपनी सशक्त भूमिका निभायें
। आयोजक : महिला पतंजलि योग समिति , महाराष्ट्र (पूर्व)
भारती शेन्डे सह - राज्य प्रभारी
संजीवनी माने प्रांत कोषाध्यक्ष
8275295782 9657714076
स्मिता रेभनकर जिला प्रभारी , चन्द्रपुर 9763643703
Arrival of Swami Ramdev ji Maharaj at Chandrapur on March 8