डॉ. आनंदी सिंह जी को आचार्य चाणक्य शिक्षाविद् सम्मान 2020 से सम्मानित।
मुंबई- "गुरु "का अर्थ होता है अंधकार मिटाने वाला। हर एक शिक्षक चाहता है कि उनका हर शिष्य कामयाबी पाएं। सर्व प्रथम हम छोटे बच्चों के अक्षर सुंदर बनायें ये प्रयत्न करते है। ऐसी ही हमारी रचना मेम की रचना हैं FUN 2 LEARN संस्था। शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा प्रसिद्ध संस्था द्वारा संचालित आचार्य चाणक्य शिक्षा अवार्ड 2020* वर्चुअल तरीके से 650 कर्मठ और जुझारू शिक्षकों का सम्मान किया तथा वर्चुअल लाइव सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन रखा था। तथा इतने शिक्षको का सम्मान वर्ल्ड आफ रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है। डॉ आनंदी सिंह जी प्राइवेट स्कूल में 28 वर्षो से कार्यरत है तथा उनका मानना है कि हमारी तरह सभी शिक्षको को सम्मानित कर FUN 2 LEARN संस्था ने एक इतिहास रचा है हमारी मुबंई की संस्था को तहे दिल से नमन। इस प्रकार उनकी रूचि के अनुसार बच्चों को बिना डर के तथा बिना मारपीट एवं आदर के साथ शिक्षित करना है। इस तरह से उन्हें आदर्श शिक्षक अवार्ड तथा उत्तराखंड शिक्षक अवार्ड एवं अनेको अवार्ड और सम्मान चिन्ह से सम्मानित है। तथा 2020 के राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड में उनका नामांकन हुआ किंतु एक पडाव ही आगे गयी। इसके साथ कोरोना काल में विधालय बंद हो गया तो मास्क की कालाबाजारी बहुत बढ गयी थी। तो उन्होंने खुद घर मे मास्क बनाकर मुफ्त बांटने शुरू किये तथा कुछ दिनों मे कुछ और महिलाओं को जोड़कर आज 70 से ज्यादा महिलाऐ उनके साथ हजारो मास्क बनाकर अनाथालय, अस्पतालों तथा गरीब बस्तियों एवं बस कर्मचारियों जैसे अनेको स्थानों मे भेज रहे है।
सोशल स्पार्क मदद, मास्क मुफ्त अभियान की ओर से जरूरतमंदो को हजारों मास्क बाँटे गये है। धन्यवाद