दिल्ली:
देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। 26 मई मंगलवार तक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.45 लाख तक पहुंच गई है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने की तैयारी में है। इससे पहले 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) सभी राज्यों से चौथे चरण के लॉकडाउन की रिपोर्ट मांगेंगे। चौथे चरण का लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए है। इस रिपोर्ट के बाद ही सरकार कोई फैसला करेगी। हालांकि इस बार इस बात की उम्मीद कम है कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ वीडियो मीटिंग करेगी जैसा कि वह पहले करती रही है।
इस बीच पीएम मोदी 31 मई को मन की बात करने वाले हैं। इसी दिन चौथे चरण के लॉकडाउन का आखिरी दिन है। मुमकिन है कि इसी दिन लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है, जिसमें 80,722 सक्रिय हैं, 64,491 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 6,530 नए मामले सामने आए हैं जबकि 141 लोगों की मौत हो चुकी है।