राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) ने शहर आरटीओ सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने शहर आरटीओ सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री मार्तंड नेवसकर इन्हें आरटीओ से संबंधित मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि हर साल भीषण गर्मी में आरटीओ में लाइसेंस बनाने आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आरटीओ जैसे परिसर में जहा हर रोज हजारों की भीड़ जमा होती है जिसमें विद्यार्थी किशोर व बुजुर्ग सभी वर्गो के लोगो का समावेश होता है उन्हें ना तो उठने बैठने की व्यवस्था होती है ना पीने के पानी की व्यवस्था ऐसे में आरटीओ में स्थित कुछ असामाजिक तत्व पीने के पानी तक को दोगुने दाम में बेचते हुए नजर आते हैं घंटों बैठे रहने के कारण मजबूरी में लोग यहां खाने-पीने की चीजें दोगुने दाम में खरीदी करते हैं मरता क्या न करता जैसी कहावत यहां सही प्रतीत होती है लाइसेंस बनाने आने वाले लोगों को एक और जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर टेस्ट ड्राइव देते वक्त गर्मी के दिनों में काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है कई बार तो लोगो को टू व्हीलर फोर व्हीलर लाइसेंस टेस्ट ड्राइव ट्रायल देते समय धूप के समय चक्कर आकर गिरते देखा गया है टेस्ट ड्राइव ट्रायल का समय फिक्स ना होने की वजह से शहर वासियों को अनेकों समस्या का सामना करना पड़ता है शहर आरटीओ में दलाल सक्रिय है मगर इसकी और कभी कोई ध्यान नहीं देता आरटीओ में टेस्ट ड्राइव ट्रायल का समय कम से कम गर्मियों में तो फिक्स होना ही चाहिए जैसे सुबह 8:00 से 11:00 जिससे भीषण गर्मी में लोगों को लू लगने जैसी बीमारी से बचाया जा सकता है एक तो देश में पहले से ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोग त्रस्त हैं उसमें लाइसेंस बनाना भी अनिवार्य है लाइसेंस धारकों को एक निश्चित तारीख दी जाती है जिसमें उन्हें वाहन का ट्रायल देना पड़ता है और पास होना भी जरूरी होता है तब जाकर उन्हें आरटीओ लाइसेंस सुविधा देता है आरटीओ में आने जाने वाले सभी लोग व अधिकारी कर्मचारी सभी को मास्क पहनना सेनीटाइजर इस्तेमाल करना अनिवार्य होना चाहिए टॉयलेट बाथरूम वॉशरूम इत्यादि जगहो की हर रोज साफ सफाई होनी चाहिए इत्यादि गम्भीर विषयों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे ने शहर आरटीओ सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मार्तण्ड नेवसकर से करीब आधे घंटे तक चर्चा की शहर आरटीओ अधिकारी मार्तंड नेवसकर इन्होने जिलाध्यक्ष अमित दुबे व उनके शिष्टमंडल की आरटीओ संबंधित समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष पश्चिम नागपुर निखिल कोचे, अध्यक्ष मध्य नागपुर मनोज पौनिकर, शहर पदाधिकारी विजय विश्वकर्मा रितेश पांडे, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता खत्री, सीमा सहारे, स्मिता नांदगांवरे, उपस्थित थे।