नागपूर/संवाददाता:
नागपूर- हिंगणा की और से नागपुर जा रही आपली बस मंगलवार को सुबह 6 से 7 बजे के दरमियान जा रही आपली बस को आग लगने से हड़कंप मचा, बस बर्निंग बस बनी।सुबह 7 बजे के दौरान हिंगणा रोड बालाजी बस स्टॉप पर बस क्र एमएच 31सीए 6245 आते ही बस से धुआं निकलते चालक को दिखाई दिया.
चालक ने तुरंत सभी प्रवासियों को बस के नीचे उतार दिया।जैसे ही लोग उतरे वैसे ही बस को आग ने घेर लिया देखते ही देखते बस को आग ने घेर लिया आग के गोले आसमान में उड़ने लगे।पृरी बस धुंए में घिरी।आग इतनी तेज जल रही थी कि दमकल गाड़ी को बुलाना पड़ा।बस पर सवार लोगो को चालक व कंडक्टर ने उतारा नही होता तो बड़ी जीवित हानि होती।बस में 25 यात्री सवार होने की जानकारी चालक मनीष कारांगळे,कंडक्टर अमित ने दी.
चालक व कंडक्टर की सतर्कता से 25 यात्री बाल बाल बचें।बस में सवार लोग डरे हुए थे।बस को जलते व धुंआ देखते ही कुछ प्रवासी दूसरी बस व ऑटो से निकल गए।यात्रियों ने चालक का शुक्रिया अदा किया।जलती बस को देखने के लिए लोगो ने भीड़ इक्कठा की थी।बर्निंग ट्रेन तो लोगो को पता थी लेकिन हिंगणा के बालाजी बस स्टॉप पर बर्निंग बस को देखने का अनुभव लिया.