शिक्षिका, कवियत्री ,और सामाजिक तथा शैक्षणिक संस्थान में जरूरतमंदो के लिए कार्य करने वाली डॉ आनंदी सिंह रावत जी को कबीर कोहिनूर अवार्ड का 2023 में चयन हुआ है।
आदर्श शिक्षक अवार्ड तथा भूषण समाज अवार्ड जैसे बहुत से अवार्ड से सम्मानित है।
भारतीय मठ परम्परागत सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू व कबीर समाधि स्थल मगहर धाम की ओर से 504 वा कबीर महापरिनिवार्ण महोत्सव के पावन अवसर पर देश में पहली बार कबीर कोहिनूर अवार्ड सम्मान से 100 महान हस्तियों का चयन हुआ है।
उन्हीं में से 55 नम्बर में डा.आनंदी सिह रावत को भी निर्णायक मंडल द्वारा चयनित हूआ है।
बहुत बहुत धन्यवाद कबीर कोहिनूर की संस्था जिन्होने सन्मानित किया ऐसा डॉ आनंदी जी ने कहा तथा भगवान तथा उनके दोस्तो को भी धन्यावाद दिया एवं परिवार को भी जिनके सहयोग के बिना हम कोई कार्य नही सकते ऐसा मैडम का मानना था।
Dr. Anandi Singh Rawat, a teacher, poet and social and educational institute for the needy, has been selected for the Kabir Kohinoor Award in 2023.