Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

मंगळवार, जुलै १२, २०२२

तेरापंथ भवन मे साध्वी श्री सुरजप्रभा जी के सान्निध्य मे गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हुआ।

रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर

जोरावरपुरा। साध्वी श्री जी ने बताया की जिस प्रकार हम किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत विनायक भगवान से करते है उसी प्रकार हमारे विनायक भी आचार्य भिक्षु है। हमे उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। साध्वी श्री डॉ.. लावण्ययशा जी ने बताया की आज का दिन पुष्प नक्षत्र मे लिखवाने जैसा है। क्योकि आज के दिन आचार्य भिक्षु का जन्म भी हुआ और बोधि भी मिली। साध्वी श्री विधि प्रभा जी ने बताया की आचार्य भिक्षु अपने युग के प्रचेता थे उन्होने सत्य का अनुसरण किया

साध्वी श्री नैतिक प्रभा जी ने एक गीतिका के माध्यम से अपने भावो की अभिव्यकति दि इसी के साथ जोरावरपुरा तेरापंथ भवन मे ऊँ भिक्षु का त्रिदिवसीय अखण्ड जप रखा गया। कुछ भाई बहनो ने गुरु पूर्णिमा पर तेले की तपस्या भी की  
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्रजी बच्चा ने अपने भावो की अभिव्यकति गीतिका के माध्यम से दी।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.