आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट - 22 पर अपने विचार प्रकट किये।
यह चुनावी बजट है। नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है।
गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ। ये पूंजीपतियों का बजट है, ये आम आदमी के हित के लिए नही,
इस बार भी बजट में मध्यम वर्ग की फैमिली के लिए कुछ नहीं है बस मध्यमवर्गीय फैमिली वाले टैक्स भरते जाओ...
बजट में 60 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया जा रहा है लेकिन देशभर में जो करोड़ो युवा बेरोजगार हैं उनको कब रोज़गार देगी केंद्र सरकार
कोरोना से पीड़ित आम जनता को बहुत उम्मीद थी। यह चुनावी बजट है।
पहले 2 करोड़ नौकरी का झूठ बोला अब 60 लाख नौकरी का महाझूठ।