पोलिस बॉईज असोसिएशन नागपुर शहर ने कीया पाँचपावली पोलिस निरीक्षक का सत्कार।
पोलिस आयुक्त द्वारा झोंन 3 मे अवैध धंधों पर पुर्ण रुप से लगाम लगाने जैसे उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिये प्रमाणपत्र देकर कीया सम्मानित ।
पोलिस बॉईज असोसिएशन नागपुर शहर की और से जिल्हाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व मे उत्तर नागपुर उपाध्यक्ष शीतल नंदनवार व शिस्टमंडल ने पोलिस स्टेशन पांचपावली नागपुर शहर के ईमानदार दबंग वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक संजय मेंडे इन्हे पोलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा झोंन 3 की पांचपावली मे उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को लेकर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कीये जाने को लेकर पुष्पगुच्छ, शाल, व श्रिफल देकर सत्कार कीया जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया की पोलिस निरीक्षक मेंडे इन्हे पदभार संभालने को केवल 8 महीने हुवे है और पदभार संभालते ही उन्होने पोलिस स्टेशन अंतर्गत सभी अवैध धंधों उदाहरण स्वरुप अवैध दारु बिक्री , गौमास के वाहन जब्ती, इत्यादी पर कडक कार्यवाही करते हुवे प्रतिबंध लगाकर गुन्हेगारो के पसीने छुडा दीये और अपराध करने वाले असामाजिक तत्वो जैसे कीसी को चाकू मारना जानलेवा हमला करना जैसे संगीन गुन्हे मे भारी कमी हुवी है और ऐसे अपराध करने वालो को परिसर से भागने को मजुबर कर दीया और गलत कार्यो को अंजाम देने वालो मे अपनी दहशत निर्माण की है झोंन क्रमांक 3 अंतर्गत पोलिस स्टेशन पांचपावली, शांतिनगर, तहसील, लकडगंज, कोतवाली, गणेशपेठ का समावेश है पाँचपावली बहोत पुराना पोलिस स्टेशन होने से अनेको पोलिस निरीक्षको ने यहा कार्य कीया मगर इन सभी मे संजय मेंडे जैसी जबरदस्त कार्यवाही कीसी भी अधिकारी की नही हुवी पहले यहा ऐसा कोई भी अधिकारी नही आया जो हर रोज अपने कर्मचारियो के साथ परिसर मे 10 किलोमीटर पैदल यात्रा करते नजर आया हो तथा सभी खतरनाक बस्तियो मे जाकर जैसे ( ठक्करग्राम, बारसे नगर, तांडपेठ, लषकरिबाग, गोंड मोहल्ला ) सीनियर सिटीजन व आम जनता का हालचाल पूछते है की उन्हे कोई गुण्डा, बदमाश डराता धमकाता तो नही है और यदी आम नागरिक को कोई भी बिना वजह तकलिफ देता है तो वे आधी रात को भी उनके पर्सनल मोबाइल फोन पर बेहिचक संपर्क कर सकते है पोलिस निरीक्षक ने अपने सफलता का श्रेय वरिष्ठ अधिकारीयो व अपने पोलिस स्टेशन के सभी कर्मचारियो को दीया और पोलिस बॉईज असोसिएशन नागपुर शहर द्वारा उनका स्तकार कीये जाने को लेकर जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे व उनकी टीम का आभार व्यक्त कीया।