राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल नागपुर शहर ने महानगर पालिका अप्पर आयुक्त को सौपा ज्ञापन।
शहर के विभिन्न चौराहो पे बने 'ब्लैक स्पॉट" हटाने की मांग अन्यथा करेगे आंदोलन : अमित दुबे ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल जिल्हाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व मे शिस्टमंडल ने महानगर पालिका नागपुर शहर के आयुक्त राधाकृष्ण के नाम अप्पर आयुक्त राम जोशी इन्हे शहर के विभिन्न चौराहो पे बने ब्लैक स्पॉट हटाने हेतू ज्ञापन सौपा जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे ने अधिकारी को बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल नागपुर शहर को मिली जानकारीनुसार शहर मे कई चौराहे अपनी गलत डिजाइन के चलते 'ब्लैक स्पॉट" बन चुके हैं जिससे हर पल दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है इनमे "प्रताप नगर चौक से छत्रपती चौक की और जाते है तब खामला चौक पहुचने के बाद देवनगर" की और मुडा जाता है वहां सिग्नल के समिप ही एक लोहे का पाईप मुह खोले खडा हुवा है सीमेंट रोड बना है लेकिन इस कॉर्नर मे वह लोहे का पाईप झाकता हुआ नजर आता है आसपास की गिट्टी भी उखड़ गई है जब वाहन चालक यहां से अपना वाहन मोड़ता है तो नुकीले हो चुके इस पाइप से टायर कटने की संभावना बढ़ जाती है दोपहिया वाहन का चक्का यदी इस पाईप पे पडा तो चालक कई बार गिरते गिरते ही बचता है कई वाहन चालको के टायर कटे भी है जिसको लेकर आमजनता ने बहोत बार इस प्रकरण की शिकायत महानगर पालिका कार्यालय मे की है और बहोत से दैनिक वर्तमान पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई है मगर इस और कीसी का ध्यान नही जाता और ना कोई अधिकारी या कर्मचारी ऐसे गम्भीर मामले को सुलझाना चाहता है और ना ही कीसी के भी कानो मे जू तक नही रेंगती है जैसे शहर के प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी ही नही बनती खडे पाईप का यहा क्या काम और ये जमिन मे कितना भीतर तक धंसा है रोड बनाते वक्त सही तरीके से लेबलिंग नही करने से इस तरह के बहोत सारे खतरनाक ब्लैक स्पाट बन चुके है इसी तरह कई चौराहों पर खड़े पाइप मुह खुले नजर आते हैं तो कही वाल्व हेड बाहर निकले है जो एक्सीडेंट के लिए ब्लैक स्पॉट साबित होते हैं महानगर पालिका को इसमें सुधार करने की अत्यंत आवश्यकता है ऐसी जगहो पर वाहन चालको को ये दुर से ही नजर आये ऐसी कोई उचित व्यवस्था भी नही की गयी है इसलिये इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करते हुवे आम जनता की जानमाल की रक्षा करे ऐसी मांग की गयी फीर भी महानगर पालिका नागपुर की और से इस प्रकरण को हर बार की तरह इस बार भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही ना की गयी तो राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल नागपुर शहर की और से त्रिव आंदोलन कीया जाएगा और इसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी महानगर पालिका की होंगी ऐसी चेतावनी अमित दुबे ने दी।
इस अवसर पर सुनील लव्हात्रे, विजय विश्वकर्मा, प्रकाश पसेरकर, हरीश तिवारी, आकाश शर्मा, शीतल नंदनवार उपस्थित थे।