Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

मंगळवार, डिसेंबर २८, २०२१

कमाल चौक उडान पुलीया पे मकर संक्रांति मे होने वाले हादसो पर रोक लगाने की मांग : अमित दुबे #amitdube




राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर ने पांचपावली पोलिस निरीक्षक व म.न.पा. आसिनगर सहायक आयुक्त को सौपा ज्ञापन।


कमाल चौक उडान पुलीया पे मकर संक्रांति मे होने वाले हादसो पर रोक लगाने की मांग : अमित दुबे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व मे शिस्टमंडल ने पांचपावली वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक संजय मेंडे नागपुर शहर व महानगर पालिका आसिनगर सहायक आयुक्त अभिजित बाविस्कर इनको कमाल चौक उडान पुलिया पे मकर संक्रांति को होने वाले हादसो पर प्रतिबंध लगाने हेतू ज्ञापन सौपा जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे ने अधिकारियो को बताया की उत्तर नागपुर मे पांचपावली पुलिस स्टेशन अंतर्गत कमाल चौक उडान पुलिया इस क्षेत्र का वर्षो पुराना पुलिया है और हादसो के लिये मशहूर व चर्चित भी मगर सबसे ज्यादा हादसे इस पुल मे मकर संक्रांति के दरम्यान देखने को मिलते है इस पुल पे बहोत से लोग पतंगबाजी करते नजर आते है पतंगबजी के चक्कर मे पुलिया पर से आवागमन करने वाले बेकसूर लोगो की जान जोखिम मे पड जाती है हर वर्ष पुल के उपर पतंगबाजी होने के वजह से बहोत से बेगुनाह लोगों ने अपनी जान की आहुती दी है और ना जाने कीतने परिवार ने अपने सगे संबंधियों प्रियजनो को हमेशा के लिये खो दीया है फिर भी लोग हर वर्ष पुलिया पे बेखौफ होकर खुलेआम पतंग उडाते हुवे नजर आते है खतरनाक मांजे से लोगो के गले व हाथ कट जाते है अभी हाल ही मे शहर के सदर पुलीया मे एक युवक की पतंग के मांजे को रोकने से उंगली कट गयी और शरीर से खुन की धार बहने लगी पतंगबाजी करना गलत नहीं मगर ऐसा शौक कीस काम का जिससे कीसी बेगुनाह की जांनमाल को नुकसान पहुचे इसलिये किसी भी बेकसूर आम जनता की जान को हानी ना होने पाये इस उद्देश्य से पुलिया पर संक्रांती के कुछ दिन पहले व बाद तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कीये जाये जो सुरक्षा के दृष्टि से बहोत जरुरी है और पुलिया के उपर खतरनाक माँजे के साथ पतंगबजी करने वाले असामाजिक तत्वो के लोगो पर कडक कार्यवाही की जाये जो खुद के मजे लुटने के बदले कीसी और की जिंदगी दाव पे लगाने से भी नही चूकते फीर भी आम जनता के जीवन की रक्षा हो इसके लिये पुलिया पर पुलिस बंदोबस्त के साथ कुछ पुलिस कर्मचारी भी तैनात कीये जाये साथ ही महानगर पालिका की और से भी खतरनाक मांजे को रोकने के खास उपाय कीये जाना चाहिए जिसे देखकर असामाजिक तत्व के मंसूबो पर पानी फीर जाये व अनेक निर्दोष लोगो की जानमाल की रक्षा भी हो सके इत्यादी विषयो को लेकर करीब आधे घंटे तक अधिकारियो के साथ चर्चा हुवी तथा समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की गयी जिसमे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे अधिकारीयो ने तुरंत आमजनता की रक्षा हेतू पुलिया पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आदेश अपने अधीनस्थ कर्मचारियो को दीया व भविष्य में कीसी भी निर्दोष व्यक्ति की जानमाल को खतरा नही होंगा ऐसा आश्वासन अमित दुबे को दीया।
इस अवसर पर रविन्द्र नंदनवार, विजय विश्वकर्मा, सुनील लव्हात्रे, हरीश तिवारी, अवनीश सिंह, निशांत शंभरकर, हरमोहनसिंग कोहली, हर्षद उइके, इत्यादी भारी संख्या में उपस्थित थे।


SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.