Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

शुक्रवार, मार्च १२, २०२१

शिवालय, मंदिरों में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब।




रिपोर्टर पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
जयपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही हर-हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित अन्य द्रव्यों से अभिषेक कर बेर, सोगरी, गाजर, बिल्व पत्र अर्पित किए। कोरोना (Corona) के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ भक्तों ने मास्क लगाकर दर्शन किए। राजसमंद फरारा महादेव मंदिर में भक्तों ने सुबह पांच बजे से लाइनों के जरिए दर्शन किए।

इस बार सूना रहा एकलिंगनाथ शिव मंदिर


उधर मोतीडूंगरी पहाड़ी पर स्थित एकलिंगनाथ शिव मंदिर इस बार सूना रहा. गौरतलब है कि यह मंदिर साल में एक बार ही शिवरात्रि पर आम भक्तों के लिए खुलता है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मंदिर नहीं खुला. वहीं सिटी प्लेस स्थित राजराजेश्वर मंदिर भी आमभक्तों के लिए नहीं खुला. यहां राजपरिवार के सदस्यों ने पूजा अर्चना, अभिषेक किया. गलता जी तीर्थ में महंत स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में महाशिवरात्रि पर्व सादगी से मनाया जा रहा है. इस बीच भक्तों को रजिस्ट्रेशन के बाद सिसोदिया रानी के बाग के रास्ते ही प्रवेश दिया गया. यहां मेला, प्रसादी सहित अन्य कार्यक्रम निरस्त रहे ।




SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.