सुरक्षा कक्ष तक ही सीमित रही नप
व्याहाड प्राथमिक स्वास्थ्य ने ली बैठक
नागपूर: अरूण कराळे:
कोरोना व्हायरस का नाम लेते ही लोगो के मन मे डर पैदा हो रहा है।पूरा शहर लॉकडाउन है।लोगो के स्वास्थ्य के लिए,वाड़ी नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने अबतक शहर में डॉक्टर की टीम खड़ी नहीं कि है।सुरक्षा कक्ष तक नप सिमिति रही है।शहर के कुछ छोटे निजी डॉक्टरों ने कोरोना के डर से अस्पतालों को ताले लगाए है।ऐसे में शहर के लोग मामूली बीमारी होने पर कहां जाए यह सवाल खड़ा हो रहा है।
नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को क्यो खड़ा नहीं किया यह सवाल नागरिक पूछ रहे है।मंगलवार को व्याहड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्यवान वैद्य,जिला परिषद शिक्षण सभापती भारती पाटील ने डॉक्टर,नर्सेस के साथ उपकेंद्र वाड़ी में बैठक ली।व सभी मिलकर लोगो को स्वास्थ्य सेवा देने पर विचार विमर्श किया गया।पश्चात भारती पाटील व डॉक्टर नर्स खुद मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले से न.प .कार्यालय पर जाकर मिले ।न.प .की और से नियंत्रण कक्ष बनाया गया, न.प. के स्वास्थ्य विभाग ने अबतक डॉक्टरों की टीम नही बनाने की जानकारी मुख्याधिकारी ने बैठक में दी।निजी डॉक्टरों को पत्र देने की बात मुख्याधिकारी ने कही।
घरों में ही रहे,घर के बहार फिजूल काम से न निकले,कानून का पालन कर लोगो ने कोरोना से न घबराने की अपील जि.प .सभापति भारती पाटील ने की।वाड़ी के जनता को सुरक्षा में रहने का मार्गदर्शन जिला परिषद डॉक्टर की टीम कर रही है।नगर परिषद की स्वास्थ्य टीम अबतक नहीं बनी है।
वाड़ी क्षेत्र में अबतक शहर को सेनेटाइज नही किया गया।नगर परिषद प्रशासन कोरोना व्हायरस पर गंभीर दिखाई नही दे रहा है।नगर परिषद की कोई स्वास्थ्य यंत्रणा नही
वाड़ी नगर परिषद ने पाँच साल में खुद की कोई स्वास्थ्य यंत्रणा खड़ी नही करने से व्याहाड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी डॉक्टर संभाल रहे है।एक लाख के करीब जनसँख्या के वाड़ी पर नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी होने से नागरिको को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इधर के उधर भटकना पड़ रहा है।निजी अस्पतालों ने भी ताले लगाए है।अब सर्दी खासी बुखार के लिए भी लोगो को सरकारी अस्पताल की और जाना पड़ रहा है।वाड़ी के उप केंद्र में जिला स्वास्थ्य की और से मरीजो की जांच तो चल रही है लेकिन नगर परिषद ने भी अपने डॉक्टरों को यहां पर उपचार के लिए तैनात करने की आवश्यकता है।लेकिन न.प. मुख्याधिकारी ने अबतक कोई ठोस कदम नही उठाया ।
लोग कोरोना से न घबराएंसर्दी,खांसी ,बुखार हुआ तो लोगो को घबराने की कोई जरूरत नही।हर सर्दी,खासी बुखार कोरोना नहीं है।समय पर डॉक्टर की सलाह ले।घरों में ही रहें।लोग न घबराए
डॉ . सत्यवान वैध,स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व्याहाड ,ता. जि. नागपूर
नगर परिषद अपना स्वास्थ्य विभाग खड़ा करेंनगर परिषद ने अबतक डॉक्टर की टीम खड़ी न करना ताजुब की बात है।न.प. ने अपना स्वास्थ्य विभाग खड़ा करना चाहिए।जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग पर ज्यादा भार हो रहा है।ऐसे में ग्रामीण की और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में देरी लगती है
वाड़ी क्षेत्र बड़ा होने से नप का स्वास्थ्य विभाग खड़ा कर डॉक्टर की टीम खड़ी करनी चाहिए है।
भारती पाटील, जि.प. सभापतीजिला परिषद नागपुर