चंद्रपूर:
What'sapp के माध्यम से जुड़े सारे माज़ी विद्यार्थियों ने लोकमान्य टिळक स्कूल को डिजिटल प्रोजेक्टर भेट दिया गया .
26 जनवरी को सुबह 7:30 बजे ध्वजा रोहन के पाश्चात्य कार्यक्रम संपन्न हुआ. उपस्थित मुख्याध्यापिका सौ. महिमा तेलंग मॅडम (indapawar) सौ मंजूषा अड़ावदकर (देशमुख) मॅडम और डॉ प्रविण पंत, अॅड. अभय पाचपोर ने मार्ग दर्शन किया.
मंच संचालन सूरज शर्मा ने किया. सभी माज़ी विद्यार्थियों का शाला की और से मोमेंटो देकर सत्कार किया गया. विद्यार्थियों ने शाला के प्रति अपने अनुभव एवं भावनाएँ व्यक्त की कविता के रूप में भी प्रस्तुति करण किया गया.
आभार मिलिंद उमाटे ने किया. डॉ यश कुमार जैन, पराग पाचपोर, प्रशिल निमसरकर, नितिन डोंगरे,प्रकाश उपाध्याय, प्रशांत सुर्वे,विपीन दाभेरे, धनंजय शास्त्र कार, विकास जुमडे, सचिन सचिन वन कर, नितिन साल्वे, सूरज गुंडावर, सोपान रासपायले नितीन बुरले , सुशील नगरकर सचिन पतरंगे, अजय कासरलेवार आदि माज़ी विद्यार्थि और मित्र उपस्थित थे!