राष्ट्रसंत टुकड़ोंजी महाराज यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन जनसंवाद विभाग नागपुर की और से।
मास कम्युनिकेशन जनसंवाद विभाग कैंपस अमरावती रोड नागपुर राष्ट्रसंत टुकड़ोंजी महाराज यूनिवर्सिटी सन (2017- 18) के नियमित छात्र अमित शिवमनी दुबे इन्होंने राष्ट्रसंत टुकड़ोंजी महाराज कैंपस मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से पत्रकारिता प्रथम श्रेणी में पास की जिसकी आज उन्हें राष्ट्रसंत टुकड़ोंजी महाराज यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट नागपुर की ओर से डिग्री प्राप्त हुई अमित दुबे ने बताया कि पत्रकारिता उनके जीवन का सबसे अहम अंग है 1 वर्ष के बैचलर आफ जर्नलिज्म कोर्स ने उनकी जिंदगी ही बदल दी पत्रकारिता करते हुए अमित दुबे ने अपने व मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के सभी मित्रो के साथ बिताए सुनहरे पलों को याद कर खुशी जाहिर की फिलहाल अमित दुबे आज (मीडिया सेल) रा•का•पा• के नागपुर शहर जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत होके पत्रकारिता कोर्स के अपने अनुभव के आधार पर सोशल एक्टिविटीज में खुद का समय जनता की सेवा में दे रहे हैं पार्टी को अमित दुबे जैसे होनहार युवा पत्रकार का साथ मिलना मानो सोने पे सुहागा जैसा है दुबे ने बताया कि शहर के सभी शिक्षित विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ जर्नलिज्म की 1 वर्ष की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जो कि कोई भी डिग्री धारक कर सकता है मात्र 1 वर्ष के कोर्स में जिंदगी जीने का व खुद की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट करने का पत्रकारिता से अच्छा कोई भी साधन आज के युग में नहीं है ऐसा अमित दुबे ने शहर के सभी शिक्षित युवाओं को अपने अनुभव के आधार पर को बताया।
अमित दुबे ने अपनी सफलता पे मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ• धर्मेश धवनकर डॉ मोईज हक अधिवक्ता खापर्डेजी आनंद पाटील दिनेश टेकाडे जोशी सर पिता रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर शिवमनी दुबे मा छाया दुबे मित्र व अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।
अनिल अहिरकर ज्वाला ताई धोटे बलजीत सिंह ढिल्लन मनीष जैस्वाल प्रकाश पसेरकर निखिल कोचे हनी खेत्रपाल उमेश पाटणकर पूनम इंगोले गायत्री मालवीय इन सभी ने अमित दुबे को बधाई दी