Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

रविवार, डिसेंबर १५, २०१९

कर्मियों के साथ बेहतर संवाद हेतू महाजेनको को राष्ट्रीय पुरस्कार



सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनव कल्पना साकार हुई

 प्रभावी संवाद का नया उपक्रम

 कॉर्पोरेट, सार्वजनिक उपक्रम, सरकारी तथा निजी कम्पनियों ,विज्ञापन एवं प्रकाशन क्षेत्रों में कार्यरत जनसंपर्क अधिकारियों का तीन दिवसीय 41वां राष्ट्रीय अधिवेशन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से हैदराबाद के  होटल "द मनोहर" में  13-15 दिसंबर को सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के निमित्त कई श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई थी।देश भर की नवरत्न सहित करीब 52 कम्पनियों ने इसमें भाग लिया था,जिनकी प्रविष्टियों का मूल्यांकन सम्बन्धित क्षेत्र के  विशेषज्ञों ने किया था। बहुत ही कड़ी प्रतियोगिता के बीच *उत्कृष्ट कर्मचारी संवाद* श्रेणी में महाजेनको को द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। 

महाजेनको के कार्यकारी निदेशक(मानव संसाधन)  भीमा शंकर मन्ता तथा अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते ने  उक्त सम्मान , सम्मेलन के मुख्य अतिथि तेलंगाना सरकार के गृहमंत्री  मोहम्मद मेहमूद अली के हाथों ग्रहण किया।इस अवसर पर मंच पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजित पाठक सेक्रेटरी जनरल  निवेदिता बनर्जी प्रमुखता से उपस्थित थीं।देश भर से करीब तीन सौ जनसम्पर्क अधिकारियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 

महाजेनको की ओर से प्रभावी कर्मचारी सँवाद के लिए व्हाट्सएप के जरिये  *कनेक्ट एम एस पी जी सी एल*  ब्रॉडकास्ट ग्रूप बनाकर नये तरीके अपना कर,करीब 3500 अधिकारी-कर्मचारी को विद्युत क्षेत्र की रोजमर्रा की गतिविधियों - व्यक्ति विशेष दिवस विशेष, कला,क्रीड़ा, नाटक,सेवानिवृत्ति, प्रशिक्षण आदि  से 
जोड़ा गया।इससे टीम भावना, स्वस्थ स्पर्द्धा,व्यक्तिगत प्रोत्साहन, उपभोक्ता समाधान आदि ऑनलाईन फीड बैक का सकारात्मक शुभारंभ हुआ।

इस अनूठे उपक्रम में अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते का अथक परिश्रम है।सूचना तकनीक में प्रोग्रामर सुमित पाटिल सहयोग कर रहे हैं। 

महाजेनको के उच्च प्रबन्धन के सहयोग से उपरोक्त नवीन कल्पना पूरे महाजेनको में प्रभावी संवाद के माध्यम के रूप में साकार हुई है।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.