Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

राजस्थान लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा
राजस्थान लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा

बुधवार, सप्टेंबर २८, २०२२

राजसमन्द द्वारा प्रज्ञा विहार कांकरोली में अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया।

राजसमन्द द्वारा प्रज्ञा विहार कांकरोली में अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया।



राजसमंद। साध्वी श्री मंजुयशा जी ठाणा -4 के पावन सानिध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति राजसमन्द द्वारा प्रज्ञा विहार कांकरोली में आज 28 सितंबर 2022 को अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया। साध्वीश्री ने अणुव्रत आंदोलन पर विस्तृत प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।

 


कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र जी महात्मा ने की व मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम अग्रवाल एवं परितोष जी पालीवाल थे। कुसुम जी अग्रवाल ने अणुव्रत विवेचना पर प्रकाश डाला। परितोष जी पालीवाल ने सुमधुर वाणी में आचार्य तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत अवदान पर कविता के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संयोजन श्रीमती ज्योसना पोखरना ने किया। मंच व्यवस्था समिति मंत्री श्री हिम्मत सिंह बाबेल ने की। आभार ज्ञापन श्री रमेश मंडोत ने किया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष कांकरोली प्रकाश जी सोनी, चंद्रप्रकाश जी चोरड़िया, मदन जी धोका, रोशनलाल जी बाफना, बाबूलाल जी डांगी, शांतिलाल जी चोरड़िया आदि गणमान्य उपस्थित थे।


अरविन्द केजरीवाल जी की जयपुर यात्रा स्थगित

अरविन्द केजरीवाल जी की जयपुर यात्रा स्थगित


जयपुर। 7 और 8 अक्टूबर की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजस्थान में जयपुर में प्रस्तावित यात्रा स्थगित हो गई है।
आम आदमी पार्टी के राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार और गुजरात  चुनाव के सर्वे में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सीटों की संख्या पर पार्टी गुजरात पर पूरा ध्यान दे रही है


कि वहां की जनता ने जो सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन की इच्छा जताई है उसको पूरी करने के गुजरात के चुनावी अभियान  के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण राजस्थान की प्रस्तावित यात्रा थोड़े दिन के लिए आगामी तारीख मिलने तक स्थगित कर दी गई है। अरविंद केजरीवाल जी की यात्रा को लेकर राजस्थान में काफी उत्साह और जोश का माहौल था और अरविंद केजरीवाल ने जल्दी ही राजस्थान यात्रा पर आने का वादा किया है।

शनिवार, सप्टेंबर २४, २०२२

नाथद्वारा विधानसभा में आम आदमी पार्टी का ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान

नाथद्वारा विधानसभा में आम आदमी पार्टी का ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान


कांग्रेस बीजेपी छोड़ 50 से अधिक लोगों ने आप की सदस्यता ली।

राजसमंद। आम आदमी पार्टी नाथद्वारा विधानसभा में ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत देलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । देलवाड़ा के मुख्य बस स्टैंड पर साधारण मीटिंग हुई। दिल्ली पंजाब के कार्य से प्रभावित होकर पूनम चंद्र, अली, दिनेश, देवीलाल, विकास, शंभूलाल, आदि 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
दिलीप अग्रवाल ने कहा आप का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिस प्रकार से जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर जनता ने काम की राजनीति और अरविंद केजरीवाल की गुड गवर्नेंस मॉडल को चुना है उसी प्रकार से राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी दिल्ली के मुताबिक अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, और 24 घंटे बिजली का प्रबंध हो। नाथद्वारा के आप नेता पप्पू लाल कीर ने कहा गौ माता में फैले लंपी रोग के कारण प्रतिदिन हजारों गायों की मृत्यु हो रही है , जबकि राज्य सरकार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में व्यस्त हैं। नाथद्वारा विधानसभा की ज्यादातर स्कूल की स्थिति बहुत खराब है। कहीं शिक्षक की कमी है तो कहीं स्कूल की बिल्डिंग टूटी हुई है । ग्राम पंचायत सिसोदा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सतलेवा के राजकीय स्कूल में लगभग 300 बच्चे हैं लेकिन एक स्थाई टीचर है ।
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राजस्थान में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी ने राज किया लेकिन जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ।
इस दौरान दिलीप अग्रवाल, कपिल जैन, श्रीमती कांता जैन विद्या प्रजापत, केसर सेन, चंदन सिंह, पूनम चंद्र, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



मंगळवार, सप्टेंबर ०६, २०२२

जलझूलनी एकादशी पर डीजेबाजों के साथ निकाली ठाकुर जी की सवारी

जलझूलनी एकादशी पर डीजेबाजों के साथ निकाली ठाकुर जी की सवारी

राजसमंद। नैनपुरिया में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। गांव के मंदिरों से ठाकुर की पालकी वन विहार के लिए निकाली गई। एकादशी पर मंगलवार को कस्बे के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी की विशेष पूजा अर्चना करके वन विहार के लिए झांकी निकाली गई। अखंड़ खुशहाली की कामना की। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
 


इस दौरान गणेश लाल कीर, चुन्नीलाल कीर, शिव लाल कीर, पप्पू लाल कीर, गोपाल कीर, किशन कीर, रतनलाल कीर, महेश कीर, शंकर कीर, रामचंद्र कीर आदि अनेक श्रद्धालु ने ठाकुर जी को अपने घर पर पावना किया। उसके बाद नमाना होते हुए बनास नदी पर ठाकुर जी को जुलने के लिए ठाकुर जी की पालकी को ले जाया गया।


सोमवार, सप्टेंबर ०५, २०२२

 आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित कांग्रेस बीजेपी छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित कांग्रेस बीजेपी छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता एवं उदयपुर संभाग के प्रभारी मयंक त्यागी ने कांग्रेस बीजेपी छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के टोपी और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

चित्तौड़गढ़। आम आदमी पार्टी की कार्यशैली एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेसी और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने आज यहां चित्तौड़गढ़ शहर के पन्ना ट्यूरिस्ट बंगलो पर आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

जयपुर से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं उदयपुर संभाग के प्रभारी मयंक त्यागी के साथ सुनील धायल, किशनलाल सैनी व अन्य साथियों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने वाले नए कार्यकर्ताओं को दुपट्टा एवं पार्टी की टोपी पहना कर स्वागत किया।
मयंक त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं की पन्ना ट्यूरिस्ट बंगलों में बैठक लेते हुए कहां कि सभी कार्यकर्ताओं को हर वार्ड एवं  ग्राम पंचायत स्तर के नेताओं को सक्रिय करना है एवं स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए जनता का सहयोग करना है उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस और बीजेपी सत्तर सालों में नहीं कर पाई वह काम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को करके दिखाना है और दिल्ली पंजाब की तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।
मयंक त्यागी ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद् के साठ वार्डों में आम आदमी पार्टी के पार्षद बनाने के लिए मिशन 60 का आगाज़ किया।


रविवार, सप्टेंबर ०४, २०२२

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया ग्राम सम्पर्क अभियान

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया ग्राम सम्पर्क अभियान



राजसमंद। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में ग्राम सम्पर्क अभियान के जरिए प्रदेश में दमदार उपस्थिति दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। पार्टी ने राजसमंद की भीम विधानसभा में ग्राम पंचायत बली, जस्सा खेड़ा में ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत जन संपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया। राजसमंद में कई बड़े चेहरे जल्द ही आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे।

कमांडो मनोहर सिंह भीम ने बताया कि राजस्थान में बिजली, पानी, रेत, खनिज संपदा, तेल, पहाड़ ,ग्रेनाइट पत्थर, नदिया सब होते हुए भी हम बहुत पीछे है। यहां की जनता को बुनियादी सुविधायें भी नही मिल पा रही है। हम गाँव गाँव घूम कर जनता की समस्या को समझने आये है। यदि आम आदमी ने चाहा और हम सत्ता में आये तो ये जनता द्वारा बताई गई समस्याओं को सबसे पहले हल करेंगे।


मंगळवार, ऑगस्ट ३०, २०२२

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को गिनाए उसके भ्रष्टाचार के पांच बड़े मुद्दे, CBI/ED जांच की दी चुनोती

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को गिनाए उसके भ्रष्टाचार के पांच बड़े मुद्दे, CBI/ED जांच की दी चुनोती

Reporter: Pappu Lal Keer

बीजेपी जरूरी चीजें महंगी कर जनता को लूट रही है, उस रकम से विधायक खरीदती है या अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ करती है :आप

जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार के पांच  बड़े और ताज़ा मुद्दे गिनाए हैं और चुनोती दी है कि अगर वो वाकई भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो उन मामलों में CBI/ED की जांच कराएं और दोषियों को जेल में डालें।

आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के नेता देवेंद्र , एम के सिंह, प्रशांत जयसवाल और दीपक मिश्रा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर  प्रजातंत्र को समाप्त करने के लिए आम आदमी विरोधी हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया। 


जिस तरह के हथकंडे केंद्र की बीजेपी सरकार अपना रही है उनका पर्दाफाश आम आदमी पार्टी लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि लालकिले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में जनता से सहयोग मांगने का जो ढोंग किया है , उस की पोल खोलने के लिए आज आपको आमंत्रित किया गया है। ताकि जनता सावधान हो जाये और झूठ व पाखंड का माकूल जवाब दे। 

1) केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश में हर एक चीज महंगी कर के जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई को चूस रही है और जनता से वसूली गई उस मोटी रकम से बड़े पैमाने पर विधायक खरीदने व अपने अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ करने का काम कर रही है।

2) भाजपा आप (जनता)  के पैसे से विधायक खरीद कर अबतक कई राज्यों में चुनी हुई सरकारें गिरा चुकी है।
महाराष्ट्र में सरकार गिराई, गोवा में सरकार गिरायी, कर्नाटक में सरकार गिरायी, असम में भी सरकार गिराई। मध्यप्रदेश में सरकार गिराई, बिहार में सरकार गिरायी , अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिरायी, मणिपुर में सरकार गिराई। मेघालय में सरकार गिराई।राजस्थान में भी सरकार गिराने का ' ओपेराशन लोटस ' चलाया गया था पर वो सफल नहीं हुआ। यहां भी विधायकों को खरीदने-बेचने का सिलसिला चला। वो सब आप लोग जानते हैं।

लोकतंत्र में जनता बड़ी उम्मीद के साथ एक सरकार चुनती है और भाजपा पैसों के दम पर विधायक खरीद कर उस सरकार को गिरा देती है।

3) भाजपा का सरकार गिराने का सभी जगह SAME पैटर्न है। पहले CBI / ED की रेड का डर दिखाया जाता है और फिर विधायकों को पैसे व पद का लालच दे कर खरीद-फरोख्त की जाती है। भाजपा अबतक देशभर में कुल 277 विधायक खरीद चुकी है। अगर इन बिके हुए सभी विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये भी दिए गए होंगे तो अबतक भाजपा 5500 करोड़ विधायक खरीद में लगा चुकी है।
4) आप सभी को पता चला होगा दिल्ली में भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक-एक MLA को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। भाजपा को 40 MLA चाहिए, तो हम भाजपा से ये पूछना चाहते हैं इस खरीद फरोख्त के 800 करोड़ रुपये कहाँ रखे गए हैं? आप सोचिये आखिर इतना पैसा भाजपा कहाँ से लाएगी ?
5) अगर दिल्ली के 800 करोड़ मिला दें तो अबतक 6300 करोड़ रुपये भाजपा विधायक खरीदने में लगा चुकी है। आखिर भाजपा इतना पैसा कहाँ से लाती है? ये किसका पैसा है?
6) आज देश में महंगाई इतनी बढ़ा दी गई है कि हर आदमी महंगाई से बहुत परेशान है। जरा आंकड़ों पर गौर करिए:
- 2014 में डीजल का दाम था 54 रुपये लीटर था, आज 94 रुपये कर दिया गया है।
- 2014 में पेट्रोल का दाम था 60 रुपये थे, आज 109 रुपये लीटर हो गया है।
- CNG 35 रुपये में मिलती थी, आज 81 रुपये हो गयी है।
- रसोई गैस सिलिंडर 410 रुपये में मिलता था आज 1010 रुपये का हो गया है।
-  खानेका तेल 70 रुपये लीटर मिलता था, आज 170 हो गया है। इसी तरह हर खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ गए हैं। कुछ भी खरीदने जाइये हर चीज के
दाम दोगुने तीन गुने बढाए जा चुके हैं।
- इतनी महंगाई, ऊपर से GST बढ़ा दी, आखिर जनता से वसूला जा रहा यह पैसा जा कहाँ रहा है?
7) आपकी मेहनत की कमाई का दो ही जगह इस्तेमाल हो रहा है या तो भाजपा अपने अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ़ करती है या फिर विधायक खरीदती है।
8) महाराष्ट्र की सरकार गिरानी थी तो छाछ, दही, गेहूं, चावल आदि पर GST लगा दिया, ऐसे ही कभी पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ा देते हैं। इधर महंगाई बढाते हैं, उधर अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ करते हैं और या फिर किसी न किसी राज्य के विधायक खरीद के सरकार गिरा देते हैं।
भाजपा गरीबों का पैसा चूस कर, मोदी जी के सत्ता के नशे को पूरा करने में सारा पैसा लगा रही है।

9) हाल ही में, प्रधानमंत्री जी ने लालकिले से अपने भाषण में लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा है। 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्रीजी को भ्रष्टाचार के पांच ज्वलंत मुद्दे गिनाए हैं और चुनोती दी है कि अगर आप सच में भ्रष्टाचार के खिलाफ हो तो भ्रष्टाचार के इन पांच बड़े कांडों की जांच करा के दिखाओ। 
i) गुजरात में युवा वर्ग पेपर लीक से परेशान है, गुजरात मे हर पेपर परीक्षा से पहले लीक हो जाता है।गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है। मोदी जी में अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले पेपर लीक मामले में किसी एक दोषी को जेल में डालकर
दिखा दें।
ii) गुजरात में अबतक 22 हजार करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग मोदी जी के एक दोस्त के एक निजी पोर्ट से पकड़ा जा चुका है। मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इन ड्रग जब्तियों की CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।
iii) गुजरात में जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोग मर गए, यह कारोबार भाजपा नेताओं की साठगांठ से चलता है, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच
कराके दिखाओ ।
iv) बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री जी एक्सप्रेस वे का उदघाटन करने गए थे और उदघाटन के पांचवे दिन ही वो  एक्सप्रेस वे धंस गया, कोई सीबीआई जांच नहीं हुई। उल्टा उन्ही को ठेके दे दिए गए। मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।
v) बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 10.72 लाख करोड़ रुपया माफ़ कर दिया है। ये वो अरबपति दोस्त हैं जिनसे भाजपा को चेक के जरिये चंदा मिला हुआ है। इससे बड़ा भ्रष्टाचार और क्या होगा कि आप उद्योगपतियों के कर्ज माफ़ करो और बदले में वो आपको पार्टी फंड में चंदा दें। मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ।

सोमवार, ऑगस्ट २९, २०२२

एकाग्रता एवं आस्था से किया हुआ जप ही सार्थक होता है- साध्वी मंजुयशा

एकाग्रता एवं आस्था से किया हुआ जप ही सार्थक होता है- साध्वी मंजुयशा

Reporter: Pappu Lal Keer

राजसमंद। काकरोली प्रज्ञा विहार तेरापंथ भवन महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्रीमहाश्रमण  की सुशिष्या साध्वी  मंजुयशा के पावन सान्निध्य में पर्युषण पर्व का 6 दिन जप दिवस के रूप में मनाया गया।


कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वी श्रीजी ने नमस्कार महामंत्र के मंगल संगान से किया। साध्वीवृंद ने पार्श्वनाथ की मंगल प्रस्तुति की। टी. पी. एफ के शिक्षित युवक युवतियो ने एक समधुर गीत प्रस्तुत किया। साध्वी श्रीजी ने प्रारंभ भगवान महावीर के 22 वे . 23, 24, 25 वे एवं 26वे27 वे भव का घटना क्रम से बताया। जन्म कल्याणक के बारे में भी बड़े विस्तार से बताते हुए आज का दिन जप दिवस' पर अपना मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा किसी मंत्र का एकाग्रता से किया हुआ जप आन्तरिक उर्जाको जागृत करता है। जप दो अक्षरों में विशेष ध्वनित होता है। जैसा कि एक श्लोक में बताया गया है - जकारो जन्मछेदक : पकारो पान नाशक:। तस्याज्ज पडति प्रोक्त: जन्म पाप
प्रणाशकः। जकार से भव परम्परा का नाश तथा पकार से भव-भव में संचित पाप विनष्ट होते हैं। इसी भावना के साथ जप शब्द की संरचना हुई। जैन आगमों में नमस्कार महामंत्र को चौदह पूर्वो से समुद्धत और जिन शासन का सार माना गया है। यहाँ तक उल्लेख मिलता है कि जिसके मानस पर नवकार की रेखाएं अंकित है, उसका संसार भी कुछ अनिष्ट नहीं कर सकता। शब्द ध्वनि की तरंगों के अनुसार हमारी भावधारा बनती है। उस भावधारा के अनुसार हमारा 3 आभामण्डल बनता है। पंच परमेष्ठी की चेतनाएं विशिष्ट आदर्शों के लिए तथा पवित्र होती है। इनके शब्दों के बार-बार उच्चारण से उनके आभामण्डल की किरणें हमारे चैतन्य में अवतरित होने लगती है। पवित्र चिन्तन एवं विचारों के आधार पर ही हमारा चिन्तन और व्यवहार पवित्र बनता है। जप यदि उपयुक्त  आसन मुद्रा तथा अनुरूप चित्र एकाग्रता से किया जाए तो निश्चित उसकी अद्‌भुत निष्पत्ति मिलती है। साध्वी श्री जी ने एक सामूहिक मधुरस्वर लहरी में प्रेरणास्वद गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर साध्वी  चिन्मयप्रभा ने जप क्यों कैसे और कब करना इस विषय पर अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी चारुप्रभा  ने भी अपनी भावाभिव्यति दी।

तेयुप के  भूपेन्द्र  चौरड़िया एवं सभा के विनोद  बड़ाला ने आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। आज जप दिवस पर भाई बहनों ने विशेष रूप से जप में भाग लिया। प्रज्ञा विहार तेरापंथ भवन  में 24 ही घंटा नमस्कार महामंत्र का अखण्ड जप चल रहा। श्रावक श्राविकाओं, युवाओं, कन्याओं, आदि सभी इसमे अपना उत्साह से भाग ले रहे है।   कल सुबह प्रज्ञा विहार भवन में साध्वीश्रीजी के सानिध्य में मास खमण तप कि तपस्या कर रही 3 बहनों का एवम् 8,9,11 की तपस्या करने वाले तपस्वियों का भी तेरापंथ समाज की ओर से तप अनुमोदना एवम् अभिनन्दन का कार्यक्रम भी होगा ।  साध्वी श्रीजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम सानन्द संपन्न हुआ। समाज के 425 के करीब भाई बहन उपस्थित रहे थे।
भाषा का पहला पेरामीटर है - व्यक्ति की सत्यता एवं प्रामाणिकता - साध्वी मंजुयशा

भाषा का पहला पेरामीटर है - व्यक्ति की सत्यता एवं प्रामाणिकता - साध्वी मंजुयशा

Reporter: Pappu Lal Keer 

राजसमंद। कांकरोली प्रज्ञाविहार तेरापंथ भवन महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्रीमहाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी मंजुयशा के पावन सान्निध्य मे पर्युषण पर्व में बहुत अच्छी धर्माराधना चल रही है। कई भाई-बहनो नेचंदन बाला के तेले तप का अनुष्ठान किया। आज "वाणी संयम दिवस" के रूप में मनाया। सैकड़ों  भाई-बहनों आदि सभी ने घंटो घंटों मोन करके इस दिवस को बड़े उत्साह से मनाया गया।
प्रवचन का प्रारंभ साध्वी श्रीजी ने नवकार मंत्र का मंगल उच्चारण द्वारा किया सामूहिक पार्श्वनाथ की स्तुति का संगान किया गया। आज धोइन्दा  की महिला मण्डल की बहनो ने एक सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। साध्वी श्रीजी ने भगवान महावीर के पूर्व जीवन दर्शन को व्यवस्थित रूप 16 वां 17वा, 18वा भव की घटना को व्याख्यायित करते हुए कर्म बंधन की प्रक्रिया को समझाया उसके साथ "वाणी संयम" पर उद्बोधन प्रदान करते कहा
भगवान महावीर ने भाषा के दो प्रकार बताए हैं- भाषा समिति और वचन गुप्ति। विवेक पूर्व बोलना भाषा समिति कहलाता है और भाषा पर पूर्ण संयम करना वचन गुप्ति कहलाता है। भाषा की तीन कसौटियां है- सत्य, संयम और प्रिय वचन। इन तीनों पर जो खरी उतरती है, वही भाषा सम्यग भाषा है। यह भाषा स्वयं के लिए और दूसरों के लिए सदा सुखकारी बनती है। भाषा का पहला पेरामीटर है - व्यक्ति की - सत्यता व प्रामाणिकता । असत्य भाषा का उतना ही मूल्य है जितना निष्प्राण शरीर का। जो व्यक्ति बात-बात में झूठ बोलता है, उसका विश्वास और प्रतीति सदा के लिए समाप्त हो जाती है। वह यदि यदा कदा सत्य भी बोलता है तो भी उसकी बात का कोई भरोसा नहीं करता। वाणी की सत्यता व्यक्ति के व्यक्तित्व की मौलिक पहचान बनती है। यदि वाणी की सत्यता अखण्डित रहती है। तो उस व्यक्ति को वाक  सिद्धि भी प्राप्त हो जाती है। जो वह कहता है वह बात प्रायः सफल हो जाती है। वर्तमान मे सत्य निष्ठा टूटती सी जा रही है और झूठ का पलड़ा भारी होता जा रहा है। आज हर व्यक्ति के चिन्तन में यह कीटाणु घुस गया है कि कोरी सत्यता से हमारी जीवन यात्रा अच्छी तरह नहीं चल सकती क्योंकि आज सत्यवादी को खाया जा रहा है और झूठा बाजी मार रहा है। भविष्य में झूठ के परिणाम क्या होंगे इस बात से वह अनभिज्ञ है। पहले सत्यनिष्ठा को जगाने की अपेक्षा है, उसकी जागृति में वाणी की सत्यता स्वयं निखर जाती है।
भाषा की दूसरी कसौटी है- प्रियता और मधुरता। कटु बात को, कटू सत्य को हर कोई पचा नहीं सकता। मधुरता से बोला गया सत्य सबको प्रिय लगता है और सुपाच्य भी होता है। वाणी में सत्यता हो, प्रियता हो और मधुरता हो तो उसकी निष्यति भी यही है कि 'वाच: फलं फलं प्रीति कस नरूणं 'यानि अपनी वाणी श्रोताओं के मन में प्रीति पैदा करे ऐसी भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए।"
भाषा की सत्यता-प्रियता के लिए संयत होना बहुत जरूरी है। वाचाल व्यक्ति के वचनों का कोई मूल्य नहीं होता। उसके वचनों की प्रियता और सत्यता भी सुरक्षित नहीं रह सकती। इसलिए व्यक्ति का कम एवं संयम से बोलना ही उसका गौरव बढ़ाता है। ऊपर से व्यक्ति चाहे कितना ही सुन्दर हो, श्रृंगारित हो, उसके अंतरंग व्यक्तित्व की पहचान तो वाणी का व्यवहार ही है। राजस्थानी भाषा में एक उक्ति है 'बोल्या का लाध्या'- परस्पर वार्तालाप के दौरान ही व्यक्ति का अंतरंग व्यक्तित्व छनकर पानी में तेल के बिन्दु की तरह " तैरने लगता है। इसलिए भाषा की गहराई को समझ कर  हम सत्य मधुर एवं प्रिय भाषा का प्रयोग करें। "साध्वी श्री ने भाषा विवेक पर अच्छे उदाहरण देकर समझाया।

इस अवसर साध्वी चिन्मयप्रभा एवं साध्वी चारुपुजा ने एक सु मधुर गीत वस्तुत किया। साध्वी इन्दुप्रभा जी ने वाणी संग्रम पर अपनी सुन्दर भावों की अभिव्यक्ति दी। सभी साध्वियों ने एक सामूहिक सुमधुर गीत प्रस्तुत कर सब को भाव विभोर कर दिया। मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ। भाई बहनों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही।
राजस्थान में बढ़ता जा रहा है AAP का क्रेज, एक ईमानदार पार्टी की दरकार: मयंक त्यागी

राजस्थान में बढ़ता जा रहा है AAP का क्रेज, एक ईमानदार पार्टी की दरकार: मयंक त्यागी




राजसमंद। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रवक्ता और उदयपुर संभाग प्रभारी मयंक त्यागी राजसमंद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करते हुए विशेष पूजा अर्चना की, तो वहीं इसके पश्चात वह राजसमंद स्थित आम पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे, जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. वहीं, इस दौरान त्यागी ने पार्टी में दो नए सदस्यों को आप की सदस्यता दिलाई.

राजसमंद दौरे पर रहे त्यागी ने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसी के चलते काफी लोग पार्टी से जुड़ने के लिए उत्साहित है. जनता चाहती है कि एक ईमानदार पार्टी आप राजस्थान में आए. बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी को विनय मिश्रा द्वारा उदयपुर संभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी के तहत उन्होंने पार्टी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जोड़ने के साथ लोगों में संपर्क करना शुरू कर दिया है. त्यागी ने राजसमंद में रिटायर्ड माइनिंग इंजीनियर भागचंद बोरीवाल और रिटायर्ड उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. घनश्याम मुरडिया को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है, तो वहीं राजसमंद में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड संपर्क अभियान की शुरुआत की गई.




अभियान के तहत प्रदेश प्रवक्ता एवं उदयपुर संभाग प्रभारी मयंक त्यागी ने कार्यकर्ताओं को बुकलेट की फंडामेंटल्स और मुख्य जानकारियां साझा की. इस दौरान सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा कि पार्टी आने वाले 2023 के चुनाव बड़े लेवल पर लड़ने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला समय राजस्थान के भविष्य के लिए उज्ज्वल है.

त्यागी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड सहित हर ग्राम पंचायत स्तर पर संघटन को मजबूत किया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ताओं को वार्ड और ग्राम पंचायत संपर्क अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया. अमित वर्मा ने बूथ व वार्ड को मजबूत बनाने की जानकारी दी. उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने दिल्ली और पंजाब सरकार की ओर से महिला, युवा और किसानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी ।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, सुमित विजय, हेमंत जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रेषक- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
Mo. 8003695834


सोमवार, ऑगस्ट २२, २०२२

रतिलाल बाबेल यांना इंडिया एज्युकेशनल राष्ट्रीय पुरस्कार जाहीर

रतिलाल बाबेल यांना इंडिया एज्युकेशनल राष्ट्रीय पुरस्कार जाहीर



जुन्नर /आनंद कांबळे
प्रसिद्ध वक्ते ,जुन्नर तालुका विज्ञान अध्यापक संघाचे अध्यक्ष व गुरुवर्य रा.प.सबनीस विद्यामंदिर ,नारायणगाव येथील ज्येष्ठ विज्ञान शिक्षक यांना हाय पेज मीडिया जयपुर (राजस्थान) यांच्या वतीने राष्ट्रीय शिक्षक दिनाच्या निमित्ताने देण्यात येणारा इंडिया एज्युकेशनल पुरस्कार जाहीर झाल्याची माहिती संस्थेचे सीईओ गौरव गौतम यांनी दिली.


रतिलाल बाबेल यांनी विज्ञान अध्यापक संघाच्या वतीने शिक्षकांसाठी शैक्षणिक दौऱ्याचे आयोजन ,विद्यार्थ्यांसाठी वक्तृत्व ,निबंध स्पर्धेचे आयोजन यासारखे उपक्रम राबविले असून पंचायत समिती व जिल्हा परिषदेमार्फत घेण्यात येणाऱ्या विज्ञान प्रदर्शनात ते सक्रिय सहभागी असतात.


ग्रामोन्नती मंडळ नारायणगावच्या गुरुवर्य रा. प. सबनीस विद्यामंदिरात गेली तीस वर्षे ते विज्ञान व गणित अध्यापनाचे कार्य करीत असून उत्तम निकालाची परंपरा त्यांनी कायम राखली आहे .त्यांनी मार्गदर्शन केलेल्या अनेक विद्यार्थ्यांना विज्ञान प्रदर्शनात राष्ट्रीय स्तरावर पारितोषिके मिळाली आहेत.

 शिक्षकांसाठी असणाऱ्या वरिष्ठ श्रेणीसाठी व नवीन अभ्यासक्रमासाठी त्यांनी तज्ञ मार्गदर्शक म्हणून अनेक वर्ष काम पाहिले आहे .आदिवासी भागातील दहावीच्या विद्यार्थ्यांना जुन्नर तालुका विज्ञान अध्यापक संघाबरोबर त्यांनी मोफत मार्गदर्शन केले आहे .पुणे जिल्ह्यात त्यांचा उत्कृष्ट वक्ते म्हणून नावलौकिक आहे. या सर्व कार्याची दखल घेऊन हायपेज मीडिया, जयपुर यांनी देशातील शंभर शिक्षकांमध्ये रतिलाल बाबेल यांचा समावेश केला आहे ही जुन्नर तालुक्यातील सर्व विज्ञान व गणित शिक्षकांसाठी अभिमानाची बाब आहे.
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन यांच्या जन्मदिनी जयपूर या ठिकाणी या पुरस्काराचे वितरण होणार आहे. या निवडीबद्दल ग्रामोन्नती मंडळ नारायणगावचे अध्यक्ष प्रकाशमामा पाटे ,कार्याध्यक्ष कृषीरत्न अनिल तात्या मेहर, सर्व संचालक ,जुन्नर तालुका विज्ञान व गणित शिक्षक यांनी अभिनंदन करून पुढील कार्यासाठी त्यांना शुभेच्छा दिल्या आहेत.

शुक्रवार, जुलै १५, २०२२

आम आदमी पार्टी का पंचायत संपर्क अभियान का हुआ आगाज।

आम आदमी पार्टी का पंचायत संपर्क अभियान का हुआ आगाज।

रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)

उदयपुर । राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए जहां दोनों ही बडी पार्टियां अपने स्तर पर इस चुनावों को जीतने की तैयारियों में जुट गयी हैं। ऐसे में राजस्थान तिसरे विकल्प के तौर पर अपनी पहचान बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी राजस्थान में होेने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कैसे पीछे रह सकती है। पार्टी अपने स्तर पर राजस्थान में अपनी पकड मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गयी है।
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद बीजेपी ने भी सिरोही के माउंटआबु में एक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया। और इसी कडी में अब आम आदमी पाटी ने शुक्रवार को संगठन को बूध स्तर तक ले जाने के लिए पंचायत संपर्क अभियान का श्रीगणेश राज्यसभा सांसद और पंजाब चुनाव के प्रमुख रणनीतिकार संदीप पाठक ने जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में किया। इस अवसर पर पार्टी के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने के मुताबिक पंचायत संपर्क अभियान के लिए संदीप पाठक ने शुक्रवार को 230 कोर्डिनेटर्स को प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ।

इस प्रशिक्षण में संभाग, लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर नियुक्त कोर्डिनेटर्स ने हिस्सा लिया। जयपुर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी अपने अपने इलाकों में जाकर स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण देकर अभियान के लिए कोर्डिनेटर्स की बडी टीम का निर्माण करेंगे। इस दौरान यहां प्रशिक्षार्थियों को एक बुकलेट का वितरण भी किया गया। उनको भरने की प्रक्रिया में ही पार्टी कार्यकर्ता बुथ स्तर तक लोगों को जोडेंगे और अभियान को सफल बनायेंगे। इसके साथ ही पार्टी ने राजस्थान में 11 हजार बैठकों का भी टारगेट बना रखा है जिसके जरिए राजस्थान में पार्टी की पकड को मजबूत किया जायेगा।

दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी का टारगेट अब राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। जयपुर में शुरू हुए इस अभियान में उदयपुर संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत, मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजीव पंड्या, मयंक जानी, अमित वर्मा, पप्पू लाल कीर सहित संभाग से बीस से ज्यादा कॉर्डिनेटर्स ने भाग लिया।


तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली की साधारण सभा प्रज्ञा विहार प्रांगण में हुई।

तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली की साधारण सभा प्रज्ञा विहार प्रांगण में हुई।

राजसमंद। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल ,कांकरोली के वर्ष 2021-22 की साधारण सभा अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा जी पगारिया की अध्यक्षता प्रज्ञा विहार कांकरोली में आयोजित हुई। नमस्कार महामंत्र  एवं मंगलाचरण से बैठक का शुभारंभ हुआ। मंडल की बहनों ने अपनी स्वर लहरी से प्रेरणा गीत का संगान किया ।
गत् साधारण सदन की कार्यवाही का वाचन मंत्री श्रीमती मनीषा कच्छारा ने किया, जिसे सदन ने पारित किया।महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा जी पगारिया ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया एवं सभी बहनों को साल भर के कार्यक्रम के सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।परामर्शक श्रीमती मंजू जी चोरड़िया ने संविधान का वाचन किया। कन्या मंडल उपसंयोजिका सुश्री तनुश्री मेहता ने पूरे वर्ष भर की गतिविधियां और  आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । मंत्री श्रीमती मनीषा कच्छारा द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और सर्वसम्मति से उसे पारित किया गया।उपाध्यक्ष श्रीमती उषा जी कोठारी द्वारा वर्ष भर के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और  उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री मंजूयशा जी ठाणा 4 ने महिलाओं को सशक्त कार्यकर्ताओं की पहचान इस विषय पर उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा -- कार्यकर्ता योजनाबद्ध कार्य करे और कार्य करने और करवाने की क्षमता होनी चाहिए। समय का नियोजन और सब के साथ मधुर भाषा का व्यवहार करें। समर्पण भाव, सेवाभाव, अनुशासनशीलता के साथ संस्था के नव नव आयामों के द्वारा आगे बढ़ने का प्रयास करें। इस तरह साध्वी श्री जी ने सभी महिलाओं को एकजुट रहकर टीमवर्क के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।आभार ज्ञापन  सहमंत्री ममता मालू ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री मनीषा कच्छारा और सहमंत्री स्वीटी वागरेचा ने किया।
मीडिया प्रभारी श्रीमती हंसा चौधरी ने कहा इस कार्यक्रम में तत्वज्ञान और तेरापंथ दर्शन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली और वर्षी तप करने वाली बहनों का महिला मंडल द्वारा ओपरना और साहित्य देखकर सम्मान किया गया। इस पूरे प्रोग्राम में सभा अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश जी सोनी की गरिमामय उपस्थिति रही।  साधारण सभा की बैठक में लगभग 90 बहने उपस्थिति थी।


मंगळवार, जुलै १२, २०२२

तेरापंथ भवन मे साध्वी श्री सुरजप्रभा जी के सान्निध्य मे गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हुआ।

तेरापंथ भवन मे साध्वी श्री सुरजप्रभा जी के सान्निध्य मे गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हुआ।

रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर

जोरावरपुरा। साध्वी श्री जी ने बताया की जिस प्रकार हम किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत विनायक भगवान से करते है उसी प्रकार हमारे विनायक भी आचार्य भिक्षु है। हमे उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। साध्वी श्री डॉ.. लावण्ययशा जी ने बताया की आज का दिन पुष्प नक्षत्र मे लिखवाने जैसा है। क्योकि आज के दिन आचार्य भिक्षु का जन्म भी हुआ और बोधि भी मिली। साध्वी श्री विधि प्रभा जी ने बताया की आचार्य भिक्षु अपने युग के प्रचेता थे उन्होने सत्य का अनुसरण किया

साध्वी श्री नैतिक प्रभा जी ने एक गीतिका के माध्यम से अपने भावो की अभिव्यकति दि इसी के साथ जोरावरपुरा तेरापंथ भवन मे ऊँ भिक्षु का त्रिदिवसीय अखण्ड जप रखा गया। कुछ भाई बहनो ने गुरु पूर्णिमा पर तेले की तपस्या भी की  
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्रजी बच्चा ने अपने भावो की अभिव्यकति गीतिका के माध्यम से दी।
प्रज्ञा विहार में आचार्य भिक्षुका 292वां जन्मदिवस एवं 265वां बोधिदिवस बड़े हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया।

प्रज्ञा विहार में आचार्य भिक्षुका 292वां जन्मदिवस एवं 265वां बोधिदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर ( राजसमंद )

राजसमंद।  प्रज्ञा विहार तेरापंथ भवन युग प्रधान आचार्य महाश्रमण  की सुशिष्या साध्वी  मंजुयशा के पावन सान्निध्य में तेरापंथ धर्म संघ के आद्यप्रवर्तक आचार्य भिक्षु का 292वा जन्मदिवस एवं 265 वा बोधि दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में काकरोली के आसपास क्षेत्र बोरज, धोइन्दा, भाणा मोही आदि क्षेत्र से भी भाई-बन उपस्थित थे।


कार्यक्रम साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र के मंगल पाठ से प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभा काकरोली के अध्यक्ष प्रकाशसोनी ने अपने आराध्य के प्रति भावों का समर्पित करते हुए सभी साध्वी का पूरे तेरापंथ  समाज की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं गुरुदेव  महाश्रमण‌ के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की |
साध्वी श्रीजी ने अपने आराध्य आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए अपने उद्‌बोधन में कहा भारत की पुण्य धरा पर अनेक ऋषि- महाऋषि हुए उन्होंने अपनी त्याग तपस्या एवं साधना के द्वारा इसे पवित्र एवं निर्मल बनाया है उन्हीं ऋषि- महर्षि की कड़ी में नाम आता है- आचार्य शिशु का जिन्होंने अपनी प्रखर साधना से त्याग तपस्या एवं क्रान्तिकारी विचारों से जन जन में आध्यात्मिक आलोक फैलाया। वे एक क्रान्तिकारी पुरुष थे। जिनवाणी के प्रति उनकी अटूट आस्था थी ।
पंचाचार की उन्होंने निर्भल आराधना की उनका मात्र एक उद्देश्य था आत्मकल्याण का। उन्होंने जो क्रान्ति की और . अनेक विरोध अनेक कष्टों को सहन किया। आगमों को उन्होंने तलरूपर्शी अध्ययन किया उससे जो उन्हें सत्य का आलोक मिला जो अन्तर का बोध मिला उसी और उनके चरण चल पड़े | आत्मा का साक्षात्कार "होने से ही उस दिवस को बोधि दिवस के रूप में मनाया जाता है | साध्वी श्री जी ने बड़े विस्तृत रुप से घटना क्रम को प्रस्तुत किया। साध्वी श्री जी ने एक मधुर गीत का सामूहिक संगान कर सभी को भाव विभोर कर दिया।


इस अवसर पर साध्वी  चिन्मयप्रभा, साध्वी चारूप्रभा एवं

साध्वी इन्दु‌ प्रभा ने भाषण कविता आदि द्वारा अपनी भावना व्यक्त की । 'तेरापंथ कन्यामण्डल की बहनों ने तनुश्री मेहता, महक

कोठारी, गुंजन पगारिया, किंजल धींग, आकांक्षा गांग, सीमा जैन, मुस्कान पगारिया, स्नेहा पगारिया, मौनिका बापना आदि कन्याओं ने एक सुन्दर प्रस्तुति दी जिसका विषय था- सत्य का आलोक- दृष्यन्तों के झरोखे से” इस प्रस्तुति द्वारा रोचक प्रस्तुति से पूरी परिषद को भाव विभोर कर दिया। 
तेरापंथ महिला मण्डल की बहनों ने बहुत ही मधुर स्वर लहरी में गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी चिन्मयप्रभा ने किया।कार्यक्रम में उपस्थिति सराहनीय रही । मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।



शनिवार, जुलै ०२, २०२२

कन्हैया लाल जी के हत्यारे रियाज़ भाजपा कार्यकर्ता निकला

कन्हैया लाल जी के हत्यारे रियाज़ भाजपा कार्यकर्ता निकला


राजसमंद। आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर (राजसमंद) ने ट्विट कर के कहा है कि "कन्हैया लाल जी के हत्यारे रियाज़ भाजपा कार्यकर्ता निकला। मै पहले से ही कह रहा हूँ की भाजपा राजस्थान में दंगे फैलाने का काम कर रही है, और पूरी छूट अशोक गहलोत जी ने दे रखा है। रियाज़ अट्टारी का उदयपुर के विधायक गुलाबचंद कटारिया के साथ कई तस्वीर होना इस बात का गहरा संकेत है।
कीर ने कहा उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सज़ा दी जाए ।

सोमवार, जून २०, २०२२

केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से इकतरफा तौर थोपी गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के संदर्भ में आप ने सौपा ज्ञापन !!

केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से इकतरफा तौर थोपी गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के संदर्भ में आप ने सौपा ज्ञापन !!



उदयपुर! सोमवार को जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ आम आदमी पार्टी भी सड़कों पर उतर आई उदयपुर के कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए देश की सेना के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी.


 इस दौरान आप कार्यकर्ता डॉ राजीव पंड्या ने बताया कि आज किसान बिल की ही तरह अग्निपथ योजना लाकर जवानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा हैं, अग्निपथ योजना में हो रहे विरोध के चलते रेलवे ने अमृतसर से यूपी बिहार जाने वाली 3 ट्रेनों को किया रद्द! उन्होंने बताया की इस योजना को लाने से पहले केंद्र सरकार ने न तो देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के अहम सदनों लोकसभा और राज्यसभा में इस पर प्रस्ताव पारित करवाया साथ ही न ही कोई बाहर चर्चा हुई. रातोंरात इस योजना को देश पर थोपने का काम कर दिया. उन्होंने कहा कि ये बेहद हास्यास्पद है कि आज देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा. इससे देश की सेना के मान-सम्मान की घज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. जिसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं!

साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और कर्मचारी नेता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की कि युवाओं के भविष्य के साथ धोखा किया जा रहा है इसलिए वो लोग सड़कों पर उतरे हैं. सरकार पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकार्तोओं ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ इस कदर समझौता नहीं करना चाहिए. अगर प्रयोग करने ही हैं तो कहीं बाहर जाकर करें। इस योजना से सेना का मनोबल टूटेगा,जहां भी अन्याय होगा उसका विरोध होगा. 
जिला मीडिया प्रभारी मयंक जानी ने कहा कि आज भर्ती प्रक्रिया में रातोंरात बदलाव कर दिया उसमें विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया, तो विपक्ष सड़कों पर नहीं तो फिर कहां उतरेगा, तीन कृषि कानून बिना चर्चा करके लाए थे. उसका क्या नतीजा रहा वो वापस लेने पड़े, आज भी बिना चर्चा के ये योजना लाए हैं. इसे भी कृषि कानूनों के तरह ही वापस लेना पड़ेगा. प्रदेश का हर युवा होनहार है, राजस्थान एक वीरभूमि है यहां की जनता कभी मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की “टूर ऑफ ड्यूटी” नाम से ये योजना युवाओं के भविष्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है. पूर्व में हुई भर्ती की परीक्षा का परिणाम घोषित किए बगैर ये कह कर नई योजना बना दी गई है कि पुरानी भर्ती का परिणाम घोषित करने की बजाय अब TOD के तहत ही नई भर्ती ली जाएंगी. ऐसे में इस नई योजना का हम विरोध करते हैं!
आज के इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता निर्भय सिंह , मोहम्मद हनीफ, राजेश चौहान, वेदराज मीणा, प्रकाश भारती, रोहित मीणा, राकेश बंसल, प्रभुलाल भट्ट, मुबारिक हुसैन, दलपत बातरा, पीयूष जोशी, राजीव पंड्या, मयंक जानी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।



गुरुवार, जून १६, २०२२

श्मशान घाट के रास्ते को लेकर राणावत की मेहनत रंग लाई

श्मशान घाट के रास्ते को लेकर राणावत की मेहनत रंग लाई


कोटा। आम आदमी पार्टी युवा नेता दिलीप मीणा राणावत पिपल्दा कुम्हारिया गांव मे श्मशान घाट के रास्ते को लेकर आठ दिन से प्रयासरत थे आखिर राणावत की मेहनत रंग लाई! राणावत ने बताया की कुम्हारिया समशान घाट के रास्ते के लिए तकनीकी स्वीकृति भेज दी गई है। अब ग्राम पंचायत अयाना सरपंच साहब को बिना देरी किये जल्द काम शुरू कर देना चाहिए क्योंकि बारिश नजदीक है।  साथ देने के लिए सभी ग्रामवासियो का बहुत बहुत धन्यवाद दिया ओर कहा की अगर आगे भी क्षेत्रवासियो का साथ रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब पुरे राजस्थान मे पिपल्दा विधानसभा का विकास के मामले मे पहला स्थान होगा ।

सोमवार, जून ०६, २०२२

हाजियो का समय एवं धन बर्बाद मुहम्मद हनीफ

हाजियो का समय एवं धन बर्बाद मुहम्मद हनीफ


उदयपुर। अलीपुरा मे हाजियो का टीकाकरण एवं परिशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर राजसमंद के हाजियो ने भाग लिया ।
 मुहम्मद हनीफ ने कहा की टीकाकरण हर जिले मे होना चाहिए जिससे हाजियो का समय एवं धन बर्बाद नही हो ।
हज कमेटी दुवारा सूटकेश अटैची के 10 हजार 300 रु ले लिए लेकिन कैम्प मे उपलब्ध करा देंगे यह बताया था लेकिन वह भी उपलब्ध नही करवाये गये है ।
मुस्लिम महासभा अव्यस्थाओ का विरोध करती है। राजस्थान हज कमेटी को पुरी तैयारी के साथ हाजियो को बुलाना चाहिए था । कई हाजी 8 जून को देहली के लिए अपने घरो से निकल  जाएंगे उनको अटैचिया नही मिली तो फिर यह पैसा क्यू लिया गया ।
उदयपुर मे हाजियो के लीये बेहतरीन इंतजामत के लिए कमेटी का शुक्रिया अदा करता हु ।

शुक्रवार, जून ०३, २०२२

आम आदमी पार्टी केंडल मार्च कर शहीद विजय कुमार को श्रद्धांजलि देंगी।

आम आदमी पार्टी केंडल मार्च कर शहीद विजय कुमार को श्रद्धांजलि देंगी।



हनुमानगढ़ निवासी विजय कुमार की कश्मीर में आतंकियों द्वारा हत्या करने के विरोध में आम आदमी पार्टी करेगी केंडल मार्च।

राजसमंद । आम आदमी पार्टी के   संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा ने बताया कि कल कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।
विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ जिले के भगवान गांव के रहने वाले हैं, आम आदमी पार्टी, राजसमंद शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है और इस दुःख की घड़ी में पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है।
विजय कुमार को न्याय दिलाने के लिए कल दिनांक 4 जून को शाम ठीक 6:00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय राजसमंद के बाहर कैंडल मार्च निकाल कर विजय कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
 
आम आदमी पार्टी राजसमंद ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि कश्मीर में 90 के दशक की तरह ही वापस कश्मीरी पंडितों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और आज वापस कश्मीर में लोगों को आतंकी हमलों में निशाना बनाकर दहशत बनाई जा रही है जिसको अंकुश लगाने के लिए सरकार काम करें और कश्मीरी पंडितों और आम जन की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।


राज्य सरकार से मांग करते हुए वर्मा ने कहा है कि हनुमानगढ़ निवासी शहीद विजय कुमार की सरकार हर सम्भव मदद करें।