दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
v केंद्र परिसर मे तिरंगे के रंगो की हुई मनमोहक रोशनाई
v ढोलताशा की गर्जना से गुंजा केंद्र परिसर
v विभिन्न स्थानो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आज़ादी के 75 वर्ष का जश्न सम्पूर्ण देश मे मनाया गया| आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा भी केंद्र के सदस्य राज्यों मे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| इसी महोत्सव के दरम्यान संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 को महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|
इसमे दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक संपूर्ण केंद्र परिसर को तिरंगे के रंगो की रोशनी से सजाया गया| केंद्र की सुंदरता का यह नजारा रात के समय देखते ही बन रहा था| इसी प्रकार दिनांक 15 अगस्त 2022 को सुबह 8.15 को केंद्र परिसर मे केंद्र निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर जी के शुभहस्ते ध्वजारोहण किया गया| इसके पश्चात शिवगर्जना ढ़ोल-ताशा व ध्वज पथक की दमदार प्रस्तुति दी गई| एक घंटे की इस प्रस्तुति मे 70 से अधिक कलाकारों का समावेश था| इस अवसर पर श्री ऋषिकेश उत्पात (IRS), उपायुक्त, राजस्व विभाग, मुंबई, केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे|
दिनांक 12 अगस्त 2022 को मुंबई सबअर्बन मे INS आंग्रे गेट, दादर मे भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर (स्टैचु ऑफ क्वालिटी) इंदुमिल कंपाउंड, गेट वे ऑफ इंडिया एवं मणि भवन, मुंबई विश्वविद्यालय मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये गया|
दिनांक 13 अगस्त 2022, शाम 6.00 बजे फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र मे "अभिवादन" इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| यह कार्यक्रम आकार, पुणे द्वारा प्रस्तुत किया गया|
दिनांक 14 अगस्त 2022, शाम 6.00 बजे नांदेड़, महाराष्ट्र मे "अभंगवाणी व नाट्यसंगीत की सुरीली मैफिल" के कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम मे सुरमणि श्री धनंजय जोशी, श्रीमती मुग्धा भट- सामंत एवं श्री संजय जोशी जी द्वारा अभंग व नाट्यसंगीत की प्रस्तुतियां दी गई|
दिनांक 15 अगस्त 2022 को आगाखान पैलेस, पुणे मे "सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया| इसमे नृत्य नाटिका एवं पोवाड़ा गायन की प्रस्तुति दी गई|
दिनांक 15 अगस्त 2022, शाम 5.00 बजे “हुतात्मा बाबू गेनू" इन्हे अभिवादन करने तथा उनके कार्यो को नए पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु स्वतंत्रता की लड़ाई एवं नृत्य प्रस्तुति के कार्यक्रम का आयोजन गणेश सभागृह, तिलक रोड, पुणे मे किया गया|
South Central Zone Cultural Centre
इन सभी कार्यक्रमों मे नागरिकों की भारी संख्या मे उपस्थिती रही| एवं इस दरम्यान हर घर तिरंगा अभियान मे भी केंद्र द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए, जनजागृति की गई|