राजसमंद । केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से इकतरफा थोपी गई । अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर राजसमंद आम आदमी पार्टी, सोमवार 20 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्री पर शान्ति पूर्ण प्रदर्शन के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा ।
अग्निपथ योजना के तहत देश की सेना में 4 साल की संविदा पर भर्ती ना करके विधिवत भर्ती की जाए। ठेकेदारी योजना को वापस लेने की मांग करेंगी । युवाओं व देशहित मे ही कार्य हो, किसी काँरपोरेट के हित मे कार्य न हो । इस ज्ञापन मे आम आदमी पार्टी, राजसमन्द के सभी कार्यकर्ता शामिल होगे ।
अग्निपथ योजना के तहत देश की सेना में 4 साल की संविदा पर भर्ती ना करके विधिवत भर्ती की जाए। ठेकेदारी योजना को वापस लेने की मांग करेंगी । युवाओं व देशहित मे ही कार्य हो, किसी काँरपोरेट के हित मे कार्य न हो । इस ज्ञापन मे आम आदमी पार्टी, राजसमन्द के सभी कार्यकर्ता शामिल होगे ।
जिला कोऑर्डिनेटर CA. दिनेश चंद्र सनाढ्य, संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा, पप्पू लाल कीर, राजेंद्र पटेल, एडवोकेट भरत पालीवाल, प्रवीण बोरीवाल, तेजमल जैन, कमांडो मनोहर सिंह जी, रणवीर सिंह भाटी ।