बीएन कॉलेज के कुंभा सभागार में होगी सुबह 10.30 बजे बैठक शुरू
उदयपुर। भूपाल नोबल्स कॉलेज के कुंभा सभागार में रविवार को मेवाड श्रत्रिय महासभा की आम सभा और केंद्र कार्यकारिणी के चुनाव होने है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 26 अप्रेल को माननीय अध्यक्ष ने विज्ञप्ति जारी कर 29 मई को केंद्र कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की थी। जिसके बाद 2 जून को प्रताप जयंति को देखते हुए 23 मई को इन चुनाव को स्थगित किया गया था। उसके बाद माननीय अध्यक्षजी और महामंत्री तनवीर सिंह कृष्णावतने 05 जून को केंद्र कार्यकारिणी की बैठक आहुत की। जिसमें उदयपुर, चित्तोगढ, भीलवाडा, बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ और राजसमंद के जिला प्रतिनिधि और केंद्र प्रतिनिधि उपस्थित हुए तथा कोरम पुरा हुआ और एक मत से चुनाव नही टालने पर निर्णय किया। और 12 जून को चुनाव कराने का सर्वसम्मित से फैसला लिया। जिस पर अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने 30 जुलाई को चुनाव कराने की मांग की जिसे सभी जिला प्रतिनिधियों ने एक स्वर में नकार दिया और 17 साल से चुनाव नही कराने पर प्रश्नों की बौछार लगा दी। वहीं केन्द्रीय कार्यकारिणी में संविधान के हिसाब से हर तीन वर्ष में चुनाव अनिवार्य है और विगत 13 वर्ष से किसी भी प्रकार की केन्द्रीय कार्यकारिणी और जिला प्रतिनिधियों की कोई बैठक नहीं करने पर आपत्ति की और केन्द्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराने की मांग की। इस पर अध्यक्ष महोदय ने बैठक छोड कर बाहर चले गये तथा कुछ बाहरी तत्वों के साथ जो कि गैर समाज के थे हंगामा खडा करने लगे। इस पर केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने बाहरी व्यक्तियों को बाहर किया और कार्यकारिणी की बैठक को जारी रखने का फैसला किया। उसी बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में महामंत्री को बैठक संचालन का अधिकार दिया। और चूंकी महामंत्री की नियुक्ति ही चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हुई। और चुनाव चुनाव सम्पन्न होने तक जिम्म्ेदारी पूर्वक महामंत्री अपने पद का दायित्व निभायेगें। वहीं सर्व सम्मती से दिनांक 12 जून को ही आम सभा आमंत्रित करने और आम सभा में ही सारे निर्णय लेने की और चुनाव कराने का फैसला हुआ। जिसका कि केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी प्रताप सिंह ताना ने बैठक का संचालन किया उसके उपरंात आमसभा व्यवस्था को देखते हुए भूपाल नोबल्स संस्थान के कुंभा सभागार में रखने का निर्णय हुआ। पूर्व में भी माननीय रणधीर सिंह भींडर महेन्द्र सिंह आगरिया और बालुसिंह कानावत सहित कई पूर्व अध्यक्षों के चुनाव बीए कॉलेज सभागार में ही हुए है। और वे भी समाज की सम्मानित संस्था है और सभी सदस्य इस संस्थान से जुडे हुए है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कार्यकारिणी की मांग पर और सभी जिला इकाईयों द्वारा पूर्व में भी पत्र डालकर तुरंत चुनाव कराने की मांग की थी ऐसे में महामंत्री दायित्व होता है कि संविधान के अनुरूप निष्पक्ष रूप से ये चुनाव भी सम्पन्न करावे। क्योंकि पूर्व में सभी तहसील जिला के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुके है। ऐसे में अब सिर्फ केन्द्र के चुनाव अति आवश्यक है जो कि विगत 17 वर्ष से लंबित है। माननीय अध्यक्ष महोदय के आदेश से मेरे निलंबन का जो दावा कर रहे है वे निंदनीय है क्योंकि मेवाड क्षत्रिय महासभा में मेरे निलबंन का अधिकार जनरल हाउस को है और चुनाव की जिम्मेदारी संपूर्ण सम्पन्न कराने की मेरे को माननीय अध्यक्ष जी ने ही सौंपी थी। जिसका में पूर्व में पत्र जारी कर चुका हूं। ऐसे में मै सिर्फ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। और मुझे मेरा फर्ज इमानदारी से निभाने में सक्षम हूं। केंद्र कार्यकारिणी का निर्णय सर्वोपरी रहता है पूर्व पदाधिकारी और सभी जिले के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मैं मेवाड श्रत्रिय महासभा के संविधान के अनुरूप ही करूंगा। मेने सिर्फ अपना कर्तव्य का निर्वहन किया है और प्रबंध कार्यकारिणी की आदेश की पालना की है।