Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

रविवार, जानेवारी ०२, २०२२

जरिपटका के नवनियुक्त ( ACP ) सहायक पोलिस आयुक्त का पुष्पगुच्छ देकर कीया स्वागत सत्कार।


राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर ने जरिपटका के नवनियुक्त ( ACP ) सहायक पोलिस आयुक्त का पुष्पगुच्छ देकर कीया स्वागत सत्कार।




राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व मे शिष्टमंडल ने झोंन क्रमाक 5 सहायक आयुक्त कार्यकाल नागपुर मे जाकर इमानदार पोलिस अधिकारी श्री संतोष खांडेकर का पोलिस विभाग द्वारा पुलिस निरीक्षक से प्रमोशन होकर जरिपटका नागपुर शहर के सहायक पोलिस आयुक्त बनाये जाने को लेकर नागपुर शहर मे आगमन होने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत स्तकार कीया व शुभकामनाएं दी जिल्हाध्यक्ष अमित ने बताया की संतोष खांडेकर यह दबंग और सरल स्वभाव के खुशमिजाज अधिकारी के रुप मे चर्चित है सन 1992 मे पोलिस विभाग मे भर्ती हुवे नागपुर शहर मे पहले 1993 से 2005 तक कार्यरत रहे फीर 2014 से लगातर शहर मे रहे सिर्फ पिछ्ले 13 माह वर्धा मे ट्रांसवर होकर गुजारे और अब पोलिस निरीक्षक पद से प्रमोशन होकर हाल ही मे सहायक पोलिस आयुक्त का पदभार झोंन क्रमांक 5 मे संभाला है उनकी भाषाशैली से हर व्यक्ति उन्हे इज्जत देने को मजबुर हो जाता है उन्होने नागपुर शहर के अब तक तहसील, अजनी, ट्राफिक, लकडगंज, एम.आई.डीसी, अपराध शाखा जैसे पोलिस स्टेशन मे बहोत ही सराहनीय कार्य करते हुवे खुद को जनता के सामने एक काबिल अधिकारी साबित कीया क्राईम ब्रांच मे रहते हुवे आंबेकर को पद यात्रा कराते हुवे आम जनता के दिलो मे बैठे डर को जड से खतम कीया जिसके कारन आज हर आम व्यक्ति उसके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ बेखौफ होके पोलिस की शरण मे मदत के लिये जाता है कोरोना महामारी के समय जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुवे कोरोना के शिकार हो गये उनके साथ साथ उनका परिवार भी इस गंभीर बिमारी के चपेट मे आ गया फीर भी उन्होने हिम्मत नही हारी और पुर्ण रुप से स्वस्थ होकर आज जनता की सेवा मे अपना समय इमानदारी के साथ व्यतीत कर रहे है इसके अलावा पोलिस स्टेशन अंतर्गत विविध समस्याओ को लेकर नवनियुक्त सहायक पोलिस आयुक्त व जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे के बिच तकरीबन आधे घंटे तक चर्चा की गयी।
इस अवसर पर रविंद्र नंदनवार, शीतल नंदनवार, सुनील लव्हात्रे, विजय विश्वकर्मा, मनोज पौनिकर, हरीश तिवारी, आकाश शर्मा उपस्थित थे।


SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.