महिला की जान बचाने वाले साहसी पुलिस कर्मी को डिपार्टमेंट की और से जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने की मांग : अमित दुबे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व मे शिस्टमंडल ने पुलिस आयुक्त नागपुर शहर अमितेश कुमार को ज्ञापन सौप एक महिला की जान बचाने के लिये खुद की जान की बाजी लगाने वाले साहसी पुलिस कर्मी को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने की मांग की जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने पुलिस आयुक्त को बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर को मिली जानकारीनुसार शहर भर के सभी दैनिक वर्तमान पत्रो मे प्रकाशित खबरनुसार पीछले कुछ दिन पहले पारिवारिक घरेलू कलह के कारन एक महिला ने त्रस्त होकर गांधीसागर तालाब मे छलांग लगा दी तब वहा बहुत से लोग उपस्थित थे मगर सिर्फ तमाशबीन की तरह लोग मुक्दर्शक बने खडे थे वही पास के चौराहे पे ड्यूटी कर रहे यातायात विभाग के चर्चित पुलिस कर्मचारी राहुल लोखंडे बक्कल नम्बर 5335 नागपुर शहर तुरंत मदत के लिये दौडे राहुल तैराकी मे माहिर होने से महिला की जान बचा पाने मे सफल हो गये खुद की जान की परवाह कीए बगैर महिला को सुरक्षित तालाब से निकालना मानो स्वयं महिला के प्राण इन्सान रुपी मानव ने बचाया प्रतित होता है आज महिला जीवित है जिसका श्रेय सिर्फ इस ईमानदार पुलिसकर्मी को जाता है पूरे शहर में इस पुलिसकर्मी की तारीख के चर्चे जोरो जोरो से है मगर सिर्फ तारीफ से पेट नहीं भरता ऐसे जवान का पुलिस विभाग की ओर से सत्कार होना चाहिये इसके पहले भी इसी पोलिस कर्मी ने उप्पलवाडी पुलिया मे बरसात मे डूबते लोगो की जान बचाई थी इससे यह साबित होता है कि आज भी कलयुग में इंसानियत ऐसे महान साहसी पुलिसकर्मी के रूप जीवित है एक और आम जनता पुलिस से नफरत करती है चिढ़ती है तो वही दूसरी और राहुल लोखंडे जैसे इमानदार पुलिसकर्मी को लोग दिल से चाहने लगे हैं और हजारों बार इज्जत से सलूट करते हैं मगर कहीं ना कहीं ऐसे जवान का यदि पुलिस विभाग की और कीसी प्रकार से सम्मान ना हुवा तो ये उसके साथ अन्याय करने जैसा होंगा इसलिये राहुल को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करते हुवे सत्कार भी किया जाना चाहिए ताकी उनका भविष्य में और भी अच्छे कार्य करने को लेकर मनोबल बढ़ना चाहिए इसलिये पुलिसकर्मी राहुल लोखंडे इन्हें जल्द से जल्द पुलिस विभाग की ओर से जीवन रक्षा पदक देकर सम्मानित कीया जाना चाहिये ऐसी मांग अमित दुबे ने पुलिस आयुक्त से की व शहर पुलिस की ऐसी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को लेकर करीब आधे घंटे तक चर्चा की गयी प्रकरण को ध्यान पुर्वक सुनकर राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल नागपुर शहर द्वारा सौपे ज्ञापन की समस्त मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने का आश्वासन पुलिस आयुक्त ने अमित दुबे को दिया।
इस अवसर पे अधिवक्ता गुर्प्रित सिंग चंडोक, आरती सिंग, सुनील लव्हात्रे, मनोज पौनिकर, अंकित जालान, विजय गोखले इत्यादी भारी संख्या मे उपस्थित थे।