Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

शनिवार, जून १९, २०२१

जनताने जनता के लिए खरीदी जनता अम्बुलंस




चंद्रपुर : लॉक डाउन के दौरान पिता को नागपुर के अस्पताल ले जाने एक युवक एम्बुलेंस खोज रहा था। उसे हर एक ने 20-25 हजार रूपए मांगे। जरूरत के चलते उसने अंतिम समय में ये राशि दे भी दी। लेकिन उसी समय उसने इस तरह से लूटे जाने वाले लोगों के बारे में सोचा। जिससे पब्लिक एम्बुलेंस की संकल्पना सामने आयी। फिर अपने बचत के एक लाख रुपए निकालकर उस युवक ने एंबुलेंस फंड की शुरुआत की। व्हिडिओ और मेसेज के माध्यम से सोशल मीडिया पर एंबुलेंस फंड में मदद करने की अपील की देखते देखते लाखों रुपए जमा हो गए। सुभाष शिंदे इस वृद्धाश्रम संचालक समाज सेवी ने एक लाख रुपए दिए। आज लोगों की अपनी एम्बुलेंस खड़ी हो रही है। ये एम्बुलेंस केवल डीजल के ऐवज में अपनी सेवा गरीबों को देंगी। यह जानकारी इसकी पहल करने वाले सेवाभावी युवा अब्दुल जावेद ने दी।

हर शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं की भयावह स्थिति हैं। ऐसे में किसी पर आरोप-प्रत्यारोप करने से बेहतर है जो जरूरतमंद पीड़ित परिवार है उनकी मदद करें। कुछ संस्थाएं व्यक्तिगत तौर पर यथासंभव आगे आकर मदद कार्य कर रहे हैं। हालात ऐसे हो रहे, पीड़ित परिवार को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए एंबुलेंस के नाम पर लुटा जा रहा है। उनकी मजबूरियों का फायदा उठाया जा रहा है।

अब्दुल जावेद ने बताया कि उनके पिताजी जब चंद्रपुर में एक निजी अस्पताल में एडमिट थे। तब उनकी तबीयत बेहद खराब होने की वजह से उन्हें नागपुर ले जाना था। उस समय जब एंबुलेंस के लिए संपर्क किया तब एंबुलेंस वालों ने निचले दर्जे की बारगेनिंग की। वह बात जावेद के दिमाग को चीर कर गई। प्रतिष्ठित समाजसेवी लोगों से जब ऐसा व्यवहार होता है तो आम गरीब लोगों के साथ कैसी लूट व बर्ताव होता होगा? इसी वाकए से जावेद ने सोच लिया था कि एक ऐसी एंबुलेंस हो जो जरूरतमंद परिवार के लिए तत्काल बिना बारगेनिंग के दौड़े। नटराज डांस इंस्टीट्यूट के कोरियोग्राफर अब्दुल जावेद ने लोग सहभाग से मुफ्त एंबुलेंस सेवा देने का संकल्प हाथ में लिया है। इस मानवता वादी कार्य में नेत्रा इंगूलवार, चेतन सोरते, श्रीकांत बटले, गफूर मामू मनीवाले, सचिन तावडे, पंधरप्पा हंस, अलका गुरुवाले, पूनम झा, शीलादेवी लुणावत,आवेश सिद्दीकी ,इम्तियाज सिद्दीकी, जहांगीर सिद्दीकी, अब्दुल् आबिद, अब्दुल सलीम , बबलू सिद्दीकी, इकबाल शेख, आरिफ खाखू, कमल जोहरा ,राकेश कोंडावार, जगदीश ठाकुर, विजय देवांगन, महेश छानम, आशीष रिंगणे, रवी बनसोड, रवी, गुनगंटीवार, विवेक गुनगंटीवार , मीनाक्षी अलोणे, बाळू तोडे, निलेश जवादे ,नरेंद्र बुटले, जीक्कु जैकप, मलिक बुधवानी,डॉ आभा मिलकर, निशा धोंगडे,अमित कुमार फुलझले जर्मनी, श्रीधर नक्का, अमेरिका और ऐसे कई नाम है जिन्होंने इस काम के लिए आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया।

जावेद ने बताया कि इस एम्बुलेंस के चालक और मेंटेनेंस का खर्च के लिए एक एंबुलेंस मेंटेनेंस फंड तैयार किया जा रहा है, जिसमें। जिसको जितना संभव हो वह हर महीने इस फंड में एक निश्चित राशि दान करेंगे ,इसी फंड से ड्राइवर का पेमेंट,मेंटेनेंस और हमारी अगली एंबुलेंस का नियोजन भी किया जाएगा जरूरतमंद को केवल ईंधन का खर्च उठा कर इसकी सेवा लेने की सुविधा होगी। ये चंद्रपुर जिले में पहली एम्बुलेंस होगी जो जनता के लिए जनता के ही मेहनत से

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.