संग्रहित फोटो |
पातड़ां: यहां के पातड़ां -पटियाला मैन रोड स्थित गांव दफ्तरीवाला नज़दीक बने पोल्ट्री फार्म को अचानक आग लग गई। इस कारण पोल्ट्री फार्म में आज ही डाले मुर्गों के 8800 चूजे जल कर मर गए। पोल्ट्री फार्म के मालिक पीड़ित हरजिन्दर सिंह निवासी न्याल ने बताया कि उसने कर्ज़ लेकर आज सुबह ही अपने पोल्ट्री फार्म में 8800 मुर्गों के चूज़े डाले थे। इन्हें हीट देने के लिए आग का प्रबंध किया गया था।
देश का नंबर 1 पोल्ट्रीफीड |
सुबह करीब 8 बजे अचानक पोल्ट्री फार्म की छत्त गिरने के कारण पोल्ट्री फार्म को आग लग गई और देखते ही देखते पोल्ट्री फार्म में डाले 8800 चूज़े जल कर राख हो गए हैं, जिस कारण उसका भारी नुक्सान हुआ है।
उसने सरकार से मांग की है कि उसे हुए नुक्सान का मुआवज़ा दिया जाए जिससे वह दोबारा चूज़े डाल कर अपना काम चला सके।
देश का नंबर 1 पोल्ट्रीफीड संपर्क करे 9175937925 सोर्स:पंजाब केसरी |