केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, नवीन सचिवालय भवन व्दारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
नागपुर, दिनांक 21 जनवरी 2021
भारत सरकार, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, नवीन सचिवालय भवन, सिविल लाईन्स, नागपुर तथा जी.एस.के., ब्लड बैंक, नागपुर के सौजन्य से आज दिनांक 21/01/2021 को बुनकर सेवा केन्द्र, प्रथम तल, नवीन सचिवालय भवन, सिविल लाईन्स, नागपुर के कार्यालयीन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री आर.पी.एम. गुप्ता, कार्यपालक अभियंता, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, नागपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में सुबह रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत श्री महादेव पौनीकर, सहायक निदेशक / कार्यालय प्रमुख, बुनकर सेवा केन्द्र, नागपुर एवं श्रीमति माहेश्वरी कुरवाडे, कनिष्ठ अभियंता, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, नागपुर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा केन्द्रीय कर्मचारी कल्याण समिति, नवीन सचिवालय भवन, नागपुर के श्री महादेव पौनीकर, श्रीमति माहेश्वरी कुनवाडे, श्री प्रभात के. जैन एवं श्री शैजू मैथ्यू को प्रतीक चिह्न भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
इस शिविर में कुल 27 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान देकर राष्ट्र की उन्नति के प्रति सजगता का परिचय दिया एवं रक्त दान शिविर के सफल आयोजन को चरितार्थ किया। शिविर में सहभागी रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रभात के. जैन, क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय भू-जल बोर्ड, नागपुर, श्री शैजू मैथ्यू, वेतन एवं लेखा अधिकारी, विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, नागपुर एवं श्री धनराज पखाले, वरिष्ठ लेखापाल, वेतन एवं लेखा अधिकारी (दूरदर्शन), नागपुर ने सफल शिविर आयोजन में अमूल्य योगदान दिया।