Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

सोमवार, जानेवारी २५, २०२१

बुनकर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित ‘समर्थ’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का पॉंचगांव में उद्घाटन

बुनकर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित समर्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम का पॉंचगांव में उद्घाटन



नागपुर, दि. 25 जनवरी 2021

हथकरघा आयुक्‍त का कार्यालय, भारत सरकार कपड़ा मंत्रालय, बुनकर सेवा केंद्र नागपुर ने समर्थ योजना के तहत बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्री. नितिनजी गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री और सुक्ष्‍म, लघु व मध्‍यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पांचगांव त. उमरेड में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी, सहायक निदेशक श्री महादेव पौनिकरने किया। उन्‍होंने बुनकरों के लिए उपलब्‍ध कपड़ा मंत्रालय की विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी दी। माननीय मंत्रीजी ने हथकरघा बुनकरों के विकास के लिए अपना यथायोग्‍य  योगदान देने का भी वादा किया। समर्थ योजना के अंतर्गत आयोजित पिछले कार्यक्रम के प्रमाण पत्र का वितरण माननीय मंत्री श्री नीतिनजी गडकरी द्वारा किया गया। श्री पुनीत पाठक, श्री सौम्‍य श्रीवास्‍तव, श्री आर के सिन्‍हा और बुनकर सेवा केंद्र के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु योगदान दिया। 


SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.