कन्हान(ललित कनोजे):
कोलसिटी तथा व्यापारी संरक्षण मंच के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित "आरोग्य एवं रक्तदान शिविर" सम्पन्न हुवा जिसमे नागपुर स्तिथ मघ्य भारत का सबसे बडा 3 स्टार हॉस्पिटल मेडीट्रीना के डॉक्टरों द्वारा 282 मरीजों की जांच की गई। तथा दवा के साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिये गए। दवा वितरण सुधीर सुरनकर द्वारा किया गया । इसी हॉस्पिटल से सलग्न डॉ. हेडगेवार रक्त पेढी द्वारा आयोजक शरद डोनेकर एवं एक महिला रक्तदाता श्रीमती अनीता आनंद चाइंदे सहित 47 रक्त दाताओंका रक्त संकलन किया। इस अवसर पर लॉ अध्यक्ष अजय ठाकरे, कोषाध्यक्षा विद्या पानतावने,महादेव किरपान, गिरिजेश सिंह,गणेश पानतावने,विट्ठलराव बोरकरजी,लेखराम सिंह चौहान,मनोहर ठाकुरजी,कमालेजी,कृष्णराव सराटकर, शिंदेकरजी,लाईनेस अध्यक्षा डॉ हेमलता जुनघरे ,वैशाली डोनेकर ,रूपाली ठाकरे,उषा पोटभरे,कस्तूरी मालवीय,निर्मला पहाड़े ,छाया नाईक तथा प्रतिष्ठान व संरक्षण मंच के संजय कोलते, गोविन्द जुनघरे,प्रवीण गोड़े,नरेश शेलकी,शेषराव बावने,अनिल नागपुरे, राजुभाऊ पाटिल,योगराज अवसरें,विजय डोनेकर,राजेश बोन्द्रे,सहित पूर्व तालुका मेडिकल ऑफिसर डॉ इरफ़ान अहमद, उपस्तित थे।सफलतार्थ सौरभ/पियूष डोनेकर,सुनील डोंगरे ,सूरज मेश्राम,परसराम मोहलिया,आकाश पंडितकर ने सहयोग किया।
कामठी से रक्तदान में अग्रणी मामा चकोले,कामरान भाई उमेश मस्के,मुकेश चकोले, मनोज होले भी उपस्थित रहकर अनेक युवाओ से रक्तदान करवाया।