स्व. अँड. शांतारामपंत खिरवडकर स्मृती शास्त्रीय संगीत समारोह-2022 का 24 अगस्त 2022 को सायंटिफिक सभागृह मे होगा आयोजन|
संस्कार भारती नागपुर महानगर, ताल साधना समूह, नागपूर एवं धरमपेठ गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्या. रामनगर, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान मे बुधवार दिनांक 24 अगस्त 2022 शाम 6.30 बजे सायंटिफिक सभागृह, लक्ष्मीनगर, नागपुर मे “स्व. अँड शांतारामपंत खिरवडकर स्मृती शास्त्रीय संगीत समारोह-2022’ का आयोजन किया गया है | इस महोत्सव का यह 16 वा साल है ! इस कार्यक्रम मे वादन एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी जाएगी | इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे नागपुर की सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यगुरु श्रीमती रत्नम जनार्दनम एवं प्रमुख अतिथि के रूप मे सुप्रसिद्ध बांधकाम व्यवसायी श्री श्रीनिवास वर्णेकर की उपस्थिती रहेंगी |
समारोह का प्रारंभ कथक नृत्य मंदिर द्वारा प्रस्तुत कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से होगा | यह नृत्य नाटिका श्रीमती स्वाती भालेराव एवं समुह द्वारा प्रस्तुत की जाएगी | यह कथक नृत्याविष्कार “श्री कृष्ण लीला” पर आधारित रहेंगा | इसमे कृष्ण जन्म, विश्वरूप दर्शन, माखन चोरी, गोवर्धन लीला, गोपाल काला, ठुमरी, होरी एवं अष्टपदी का समावेश रहेंगा |
श्रीमती स्वाती भालेराव उत्कृष्ट कथक नृत्यांगणा एवं कोरियोग्राफर है | इन्होने कथक नृत्य मे एम. ए. किया है | इन्होने कथक मे ही नृत्य अलंकार उपाधी प्राप्त की है | स्वाती भालेराव कथक नृत्य मंदिर की निदेशक है | आपने कई समारोह मे अपनी प्रस्तुतियाँ दी है |
समारोह की द्वितीय प्रस्तुति मुंबई के सुप्रसिध्द तबला वादक पंडित योगेश शमसी द्वारा एकल तबला वादन की दी जाएगी | सांगीतिक परिवार मे जन्मे पंडित योगेश शमसी जी ने चार वर्ष की आयु से ही पंडित एच. तारानाथ राव जी से तबले की शिक्षा प्राप्त करना प्रारंभ किया | इसके पश्चात इन्होने उस्ताद अल्लाह रक्खा खान के मार्गदर्शन मे अपनी शिक्षा 23 वर्षो तक जारी रखी | पंडित योगेश शमसी जी पंजाब घराने से है | इन्होने कई सुप्रसिद्ध कलाकारो के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दी है | इन्हे लहरे पर नागपुर के प्रसिद्ध हार्मोनियम वादक श्री गोविंद गडीकर द्वारा साथ संगत की जाएगी ! इस महोत्सव का सूत्रसंचालन वेदिका पिंपळापुरे द्वारा किया जाएगा |
आप सभी दर्शको से विनम्र निवेदन है की इस कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर, इन प्रस्तुतियों का आनंद ले एवं कार्यक्रम को सफल बनाए |
Classical Music Festival in Scientific Auditorium on 4th August 2022