राजसमंद। आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता पप्पू लाल कीर ने दरीबा माइंस के अनेक श्रमिकों से मिले एवं श्रमिकों की समस्या सुनी।
पप्पू लाल कीर ने कहा है कि दरीबा माइंस के श्रमिक के साथ अन्याय हो रहा है। गेट नो.3 पर जो वाहनों के लिए जहा पार्किंग की व्यवस्था दी गई है। छाया की व्यवस्था ना होने से वाहनों के टायर फट जाते हैं , बढ़ती हुई धूप के कारण टंकी फटने का खतरा भी बना हुआ हैं । कभी-कभी टायर फटने के कारण श्रमिकों अपने घर समय पर पहुंच नहीं पा रहे हैं ।
दरीबा माइंस के श्रमिक बाबूलाल सालवी भराई , बिट्टू कुमार, प्रवीण बोरीवाल, निराज,सनू सिंह, कमलेश आदि अनेक श्रमिको ने बताया है कि समय पर आने पर भी हमको मजदूरी नहीं करने दे रहे हैं । हमको गेट से ही घर जाने के लिए बोल दिया जाता है। यह हमारे साथ ही नहीं हुआ माइंस के अनेक श्रमिकों के साथ प्रतिदिन होता है।
पप्पू लाल कीर ने कहा है कि दरीबा माइंस के श्रमिक के साथ अन्याय हो रहा है। गेट नो.3 पर जो वाहनों के लिए जहा पार्किंग की व्यवस्था दी गई है। छाया की व्यवस्था ना होने से वाहनों के टायर फट जाते हैं , बढ़ती हुई धूप के कारण टंकी फटने का खतरा भी बना हुआ हैं । कभी-कभी टायर फटने के कारण श्रमिकों अपने घर समय पर पहुंच नहीं पा रहे हैं ।
दरीबा माइंस के श्रमिक बाबूलाल सालवी भराई , बिट्टू कुमार, प्रवीण बोरीवाल, निराज,सनू सिंह, कमलेश आदि अनेक श्रमिको ने बताया है कि समय पर आने पर भी हमको मजदूरी नहीं करने दे रहे हैं । हमको गेट से ही घर जाने के लिए बोल दिया जाता है। यह हमारे साथ ही नहीं हुआ माइंस के अनेक श्रमिकों के साथ प्रतिदिन होता है।