Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

मंगळवार, जानेवारी ११, २०२२

राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर ने आसीनगर महानगर पालिका सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। #ncp

राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर ने आसीनगर महानगर पालिका सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।




प्रभाग 6 अंतर्गत अशोक नगर मैदान मे 40 वर्षो से बसे अतिक्रमण को हटाकर सुरक्षित जगह स्थानांतरण कर स्थानीय निवासियो की समस्याओ का समाधान करने की मांग : अमित दुबे*

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व मे शिस्टमंडल ने आसिनगर झोंन क्रमांक 9 कार्यालय का घेराव करते हुवे सहायक आयुक्त श्री अभिजीत बाविस्कर इन्हे उत्तर नागपुर स्थित प्रभाग क्रमांक 6 अशोक नगर के स्थानीय निवासियो को पिछ्ले चालीस वर्षो से हो रहे अवैध अतिक्रमण की समस्याओ से निजात दीलाने हेतू ज्ञापन सौपा तथा उसकी प्रतिलिपि मा. पालकमंत्रि डॉ नितिन राऊत, महानगर पालिका आयुक्त नागपुर शहर और पोलिस निरीक्षक पांचपावली के नाम की जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे ने सहायक आयुक्त को बताया की अशोक नगर निवासियो ने उन्हे हो रही गंभीर समस्या से हमेशा के लिये निजात दीलाने के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिडिया सेल नागपुर शहर के नाम लिखित शिकायत करते हुवे 70 लोगो के हस्ताक्षर के साथ मदत की गुहार लगाई है इस बात की दखल देते हुवे मिडिया सेल ने निवेदन के माध्यम से अधिकारी को बताया की अशोक नगर निवासियो ने शिकायत मे कहा है की उत्तर नागपुर के प्रभाग क्रमांक 6 मे अशोकनगर परिसर में आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए सरकार की और से खेलकूद, व्यायाम, सुबह शाम की सैर इत्यादी के लिये बहोत वर्षो पुर्व मैदान बनाया गया था है परंतु पिछले 40 सालों से कुछ लोगों ने मैदान मे झोपड़े डालकर वहा पे अवैध कब्जा करते हुवे अतिक्रमण कर लिया मैदान के चारों दिशाओ में कमपाउँड वाल बना है और उसके बिचोबिच अतिक्रमण है जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है वे रात में शराब पीकर गाली गलौच कर हंगामा करते हैं और उसी मैदान मे शौच भी कर देते है जिससे मैदान में गंदगी के साथ परिसर में गंदी बदबू फैले रहना मानो अब आम बात सी हो गई है जिससे आम नागरिको के साथ उनके परिवार के लोगो का स्वास्थ प्रभावित हो रहा है अतिक्रमण करने वाले लोगो को मिलने यहा कुछ असामाजिक तत्वो के लोगो का आना जाना बड जाने के कारन वहा की जवान बहन बेटिया खुद को असुरक्षित समझती है इस वजह से आम लोगों में काफी रोष पनप रहा है मगर फीर भी इनके खिलाफ कोई आवाज उठाने को नही देखता और यदी कोई ऐसा साहस करने की हिम्मत करता है तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पडती है इन सभी परेशानीयो से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने नागपुर महानगरपालिका, नागपुर सुधार प्रन्यास को अनेको बार लिखित शिकायत करते हुवे अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है मगर हर बार की तरह उनके हाथ निराशा ही लगती है नागरिको का कहना है की हमे अतिक्रमण करने वाले लोगो से कीसी प्रकार की दुश्मनी या नाराजगी नही है सिर्फ इनके द्वारा मैंदान मे की जा रही गंदगी के कारन वहा आम जनता को हर रोज समस्याओं का सामना करना पडता है अब वे लोग पुर्ण रुप से टुट चुके है क्युकी उन्हे हो रही परेशानियो की कही सुनवाई नही होती उल्टा उन्हे मानसिक तकलीफों से गुजरना पड़ता है और एक और इस बात का डर हर समय सताता रहता है की उनके परिवार के साथ भविष्य में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना ना हो जाए तो दुसरी और जिन्होंने अतिक्रमण कीया है वे भी एक इंसान है इसलिये इंसानियत के नाते उन्हे वहा से कहीं और स्थानांतरण करते हुए सुरक्षित जगह देकर उनके रहने की उचित व उत्तम व्यवस्था करनी चाहिए ऐसा लगता है इत्यादी समस्याओ को लेकर अमित दुबे और सहायक आयुक्त के बिच तकरीबन आधे घंटे तक चर्चा की गयी जिसमे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे सहायक आयुक्त ने अशोक नगर परिसर के स्थानीय लोगों की परेशानीयो को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन अमित दुबे व उनके शिस्टमंडल को दिया।
इस अवसर पर चरणजीत सिंग बिजी, सुनील लव्हात्रे, निखिल कोचे, गुरप्रित सिंग, जगमीत सिंग, शुभम अहीरकर, रविंद्र डोंगरे, भूपेश डोंगरे, उपस्थित थे।
      

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.