Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

मंगळवार, जानेवारी २६, २०२१

तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली द्वारा सेवा कार्य हेतु अनुदान इंसीनरेटर मशीनें

तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली द्वारा सेवा कार्य हेतु अनुदान इंसीनरेटर मशीनें


राजसमंद : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में महिला मंडल कांकरोली द्वारा टोटल मशीनें यानी तीन सेट सेनेटरी पैड मशीन कांकरोली के विभिन्न कॉलेजों में लगाई गई।जिसके अंतर्गत दो सेट पहले जुलाई माह में लगा दिए गए और एक सेट आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को महर्षि महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लगाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज की बहनों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रार्थना से हुआ। उसके बाद अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यसमिति सदस्य डॉ. श्रीमती नीना जी कावड़िया ने अखिल भारतीय के इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया की माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के इस प्रोजेक्ट में तेरापंथ महिला मंडल की पूर्ण सहभागिता रही है। आपने महिला मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की।
एवम मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजू जी दक ने सभी का हृदय से स्वागत किया संस्था का आभार करते हुए सौजन्य कर्ता बहनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की संस्था के प्राचार्य ने भी महिला मंडल के इस सेवा कार्य के लिए आभार ज्ञापित करते हुए बताया महिला मंडल बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं।
आपने अपने संस्था परिवार की और से आगंतुक बहने डॉ नीना जी, मंजू जी, उषा जी, मधु जी, इंदिरा जी का उपरणा द्वारा स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यापिका व मंडल की सदस्य श्रीमती ज्योत्सना जी पोखरना ने किया। सौजन्य कर्ता बहने श्रीमती कमला बाई पगारिया, इंदिरा जी पगारिया (पगारिया परिवार काकरोली) श्रीमती मधु जी पगारिया (सोम को टायर पगारिया परिवार कांकरोली)
श्रीमती सरोज जी, हंसा जी, तारा जी, सुधा जी, निकिता जी निता जी कार्यक्रम में उपस्थित थी एवम मंडल के सभी बहनों का पूर्ण सहयोग रहा एवं संस्था के पूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।अध्यक्ष मंजू जी, मंत्री उषा कोठारी जी,

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.