जिंदल कंपनी में कार्यरत थे सभी युवक
बिहार के मजदूर है सभी युवक
वाड़ी के कार्यकर्ताओं ने की मदत
नागपूर / अरुण कराळे
लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों के हाल बेहाल हो रहे है।कंपनी के मालिक भी प्रताड़ित कर रहे है।बिहार के 20 युवक जिंदल कंपनी में काम करते थे।लेकिन उनके खाने की समस्या होने से कंपनी के मालिक को पैसा मांगा तो युवकों पर लाठी बरसाई।
गोवा से 40 किलो मीटर पैदल चलकर किसी निजी ट्रक के सहारे नागपुर अमरावती राजमार्ग टोलटैक्स तक पहुंचाया।मजदूर युवकों से ट्रक के चालक ने 14 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया।बेसहारा युवक फिर नागपुर में फंसे।सभी मजदूर लोग वडधामना में नहाने के लिए रुके तो दिखाई दिए।सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र मिश्रा व सूरज वानखड़े ने इनके खाने की व गाड़ी से पहुंचाने की व्यवस्था की,रविवार को जामठा तक सभी को रवाना कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया।
बाहरी लोग नागपुर होते ही यूपी,बिहार ,छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल की और जा रहे है।लेकिन सरकारी आपत्ति व्यवस्थापन के अधिकारियों का इस समस्या पर ध्यान नही होने से वाड़ी,वडधामना,क्षेत्र में लोग आ रहे है।रविवार को वाड़ी में उतरे 72 मजदूर लोगो को बसपा कार्यकर्ताओ ने जमठा तक पहुंचाया।जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारियों ने इस समस्या पर ध्यान देने की मांग उठ रही है।