Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

मंगळवार, फेब्रुवारी २५, २०२०

मृतक को न्याय न मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी #ncp

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) ने युवक की मौत को लेकर कपिल नगर पुलिस स्टेशन का घेराव कर ज्ञापन सौंपा




नागपूर / प्रतिनिधी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) जिल्हा अध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व में बेकसूर युवक की मौत प्रकरण को लेकर कपिल नगर पुलिस स्टेशन का घेराव कर नारेबाजी की गयी व पुलिस निरीक्षक प्रभाकर मते को ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने पुलिस निरीक्षक मते को बताया कि मृतक युवक लक्ष्मण राहाटे सन्याल नगर निवासी उम्र 35 अपने परिवार का एकमात्र सहारा था जिसमें उसका 4 साल का एक बेटा पत्नी सारिका राहाटे व एक छोटे भाई का समावेश है मृतक लक्ष्मण राहाटे का मित्र मोरेश्वर भस्मे टेका नाका मानव नगर जो की पेशे से वाहन चालक है उसने लक्ष्मण को पैसे की लालच देकर अपने साथ बाहर लेकर गया पांच दिन बाद अचानक लक्ष्मण राहाटे के पत्नी सारिका लक्ष्मण राहाटे को मोरेश्वर ने बताया कि लक्ष्मण की अचानक मृत्यु हो गई है आप सभी कानपुर उत्तर प्रदेश के हॉस्पिटल में जल्द से जल्द आए लक्ष्मण की लावारिस लाश यहां मिली है वहां जाने पर परिवार के लोगों को लक्ष्मण की लाश मिली जबकि आरोपी मोरेश्वर भस्मे उसे अपने साथ लेकर बाहर गया था पूछताछ करने पर वो कभी लक्ष्मण मेरे साथ था तो कभी पेशाब करने के लिए कहीं चला गया था ऐसी बातें बनाके गुमराह करने लगा लक्ष्मण राहाटे के परिवार के लोग कई बार पुलिस स्टेशन भी गए मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी और ना ही मोरेश्वर के खिलाफ कोई कार्रवाई की जब पूर्ण रूप से लक्ष्मण के परिवार के लोग त्रस्त हुए तो उन्होने राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे व उनकी टीम की मदत मांगी जिसमे राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल ने दखल देके पुलिस स्टेशन कपिल नगर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक मते को बताएं कि मृतक लक्ष्मण के मित्र मोरेश्वर भस्मे की प्रकरण में संदिग्ध भूमिका का संदेह उसकी पत्नी व परिवार के लोगो के साथ बस्ती के लोगों को भी है इसलिए मोरेश्वर भस्मे को तुरंत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल ने की पुलिस निरीक्षक प्रभाकर मते ने मृतक लक्ष्मण राहाटे मृत्यु प्रकरण के दोषी मोरेश्वर भस्मे पे कार्रवाई का आश्वासन जिलाध्यक्ष अमित दुबे व उनके शिष्टमंडल को दिया फिर भी यदि मोरेश्वर के ऊपर कार्रवाई न की गई और मृतक व उसके परिवार को न्याय ना मिला तो राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल पुलिस स्टेशन कपिल नगर के सामने मृतक के परिवार के लिए त्रिव आंदोलन करेंगी जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होंगी ऐसी चेतावनी जिलाध्यक्ष अमित दुबे वह उनके शिष्टमंडल मंडल ने दी।
इस अवसर पे राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष उत्तर नागपुर प्रकाश पसेरकर अध्यक्ष दक्षिण पश्चिम उमेश पाटनकर अध्यक्ष मध्य नागपुर मनोज पौनिकर अध्यक्ष पश्चिम नागपुर निखिल कोचे वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरि महाराज शहर पदाधिकारी विजय विश्वकर्मा हनी खेत्रपाल चरणजीत बिजी टिंकू तिवारी सुनील सहारे राम राहाटे जाकिर शेख़ रेहान पटेल गायत्री मालवीय सारिका राहाटे मन्जू मिश्रा नेहा धकाते व अन्य सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.