नागपूर/ललित लांजेवार:(महाराष्ट्र)
रविवार को चंद्रपूर के वरोरा शहर मे दिल दहलादेनेवाली घटना घटी,एक चिकन एवं मटण विक्रेताने लवारीस कुत्ते से परेशान आकार गुस्से मे मादी कुत्ते के पीठ मे सत्तूर घोप दिया।
यह घटना रविवार को वरोरा के आनंदवन चौक के मटण एवं चिकन मार्केट मी हुई। रविवार के दिन चिकन मार्केट में भारी तादाद में चिकन लेने के लिए भीड़ पाई गई। उसी वक्त चिकन काटते समय लवारीस मादी श्वान भुखी होने से मास के खोज मे ऊस चिकन दुकान पे मास के मिलणेका इंतजार कर रहि थी। चिकन विक्रेताने खाने के लिए उपयुक्त नहीं ऐसा मास नीचे दाला उसी वक्त मटण एवं चिकन विक्रेताने मादी श्वान के पीठ मे सत्तूर घोप दिया।
इस बात कि जाणकारी शहर के प्राणी प्रेमी संस्था अपास को मिली तो संस्था के सदस्य मादी श्वान के उपचार के लिये जूट गये। जिस वक्त मादी श्वान के पीठ मे सत्तूर खोप दिया गया उसी वक्त श्वान के मु मे मास का तुकडा था।इस घायल श्वान को परिसर के आपस इलाके मे ६ पिल्ले होणे कि जाणकारी है। सत्तूर श्वान के पीठ मे ५ इंच ते घूस गया था।कि निकालते समय प्राणीचिकित्सक डॉ. जीवन बारेकर एवं अपास संस्था के सदस्य को काफी मशक्कत करना पडा।
इस परिसर मे मुर्गीयोकी विविध जाती का मास एवं मटन मार्केट होणे के कारण श्वान याह खाणे के फिराक मे लवारीस श्वान काफी मात्रा मे भटकते रहते है।
इस मामलेमे स्टेट ऍनिमल वेल्फेअर बोर्ड, नागपूर एवं वरोरा पोलीस स्टेशन पर पशु दुर्व्यवहार निवारण अधिनियम 1960 अंतर्गत लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। कथित तौर पर चिकन विक्रेता ने घटना के कारण दुकान छोड़ दी। हालांकि, इस घटना ने प्राणिमित्र को नाराज कर दिया और बड़े पैमाने पर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।