Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

सोमवार, जून २०, २०२२

नैनपुरिया में नया पोलिंग बूथ के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



राजसमन्द। आम आदमी पार्टी राजसमंद के कार्यकर्ताओं ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की संख्या 176 ( सामान्य) मतदान केन्द्र की संख्या एवं नाम 40- मानपुरा (नेनपुरिया) मतदान केंद्र का पता- राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा । का विभाजन करने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। पूर्व उदयपुर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ( नैनपुरिया ) ने बताया है कि इस मतदान केंद्र पर ( नैनपुरिया, माल, मानपुरा, फूलपुरा, बाको का गुड़ा) कुल छोटे मोटे 5 गांव के लोग एवं दो ग्राम पंचायत नमाना, बिजनोल का एक साथ मतदान केंद्र है। जिसकी परिधि प्रत्येक में 2 से 3 किलोमीटर है। इसका क्षेत्रफल अन्य मतदान केंद्र की तुलना में काफी जादा है। इस मतदान केंद्र पर वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 1135 है।
जिसमें पुरुष 559 एवं स्त्री 576 है। जिसके कारण पानी, छाया, परिवहन की सही व्यवस्था नहीं होती है। कमरे एवं बरामदा काफी छोटा है । मतदाताओं को धूप में रह कर वोट करना पड़ता है। समय पर मतदान नहीं हो पाता है। कीर ने कहा मतदान केन्द्र संख्या - 40 मानपुरा (नेनपुरीया ) को दो मतदान केन्द्र में विभाजन करना है। (1. मानपुरा, बाको का गुडा  , फुलपुरा) जहा वर्तमान में है वही रखना है। (2. नैनपुरीया ,माल ) को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनपुरीया मैं नया मतदान केंद्र स्थापित करना है। इस केंद्र पर मतदाताओं को पानी, छाया की अच्छी व्यवस्था मिल सकती है। क्योंकि यहां पर अनेक कमरे एवं तीन बड़े बरामदे है। समय पर भी मतदान हो सकता है। मतदाताओं को धूप में रहने एवं खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मतदाताओं को समय की बचत होगी।

इस दौरान सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पू लाल कीर, राजेंद्र पटेल, विनीत चौहान, कमांडो मनोहर सिंह, एडवोकेट भरत पालीवाल आदि उपस्थित थे।



SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.