Top News

सरकारी शाळा बंद करण्याचा निर्णय त्वरित रद्द करा

पुरोगामी पत्रकार संघाचे तहसीलदार मार्फत मुख्यमंत्र्यांना पत्र शिरीष उगे (भद्रावती प्रतिनिधी) भद्रावती : राज्य शासनाने सरकारी शाळेच्या संदर्भ...

ads

गुरुवार, नोव्हेंबर १८, २०२१

मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया


मुनि श्री का मंगल भावना के सफलता में अनेक लोगों का योगदान मिला ;- मुनि श्री संजय कुमार

रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
 
महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि  संजय कुमार  मुनि  प्रकाश कुमार  एवं मुनि सिद्ध प्रज्ञजी के पावन सानिध्य में कांकरोली के प्रज्ञा विहार में चातुर्मास कर रहे मुनि  संजय कुमार  ठाना 3 का मंगल भावना समारोह मनाया गया इस अवसर पर मुनि  संजय कुमार  ने कहा चतुर्मास में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन वर्गों का विकास हो इस दृष्टि से चातुर्मास होता है चतुर्मास में लोगों ने अच्छा लाभ उठाया परदेसी राजा के व्याख्यान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए ।


मुनि प्रकाश कुमार ने कहा हम यहां पर चातुर्मास करने आए और हमें सभी लोगों का अच्छा सहयोग मिला सभी लोगों ने अच्छा लाभ उठाया।
 मुनि सिद्ध प्रज्ञ ने कहा चतुर्मास की सफलता गुरु कृपा मुनि श्री का सानिध्य और श्रद्धालु लोगों की रुचि एकाग्रता आदि से चातुर्मास संपन्न हुआ हमें और अच्छी तरह से सक्रिय होकर मुनि श्री का लाभ उठाना चाहिए कार्यक्रम का मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली के द्वारा किया गया इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष  प्रकाश सोनी मुलुंड(मुंबई) सभा के अध्यक्ष राकेश टुकलिया तेरापंथ युवक परिषद  के अध्यक्ष श्री धनेंद्र मेहता महिला मंडल के अध्यक्ष इंद्रा पगारिया मंत्री  मनीषा कच्छारा डॉक्टर सुखलाल बागरेचा महावीर मंच के अध्यक्ष सुशील बडाला सभा के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कोठारी तथा नंद लाल बाफना चंद्रप्रकाश चोराड़िया तेरापंथ सभा राजसमंद के उपाध्यक्ष विनय कोठारी तेरापंथ प्रोफेशनल की ओर से पुनीता सोनी एवं  रीता तलेसरा चंद्ररा टुकलिया और गायक सुरेंद्र टांक पप्पू लाल कीर आदि महानुभव ने श्रद्धा पूर्ण विचार व्यक्त करते हुए मंगल भावना व्यक्त की कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए तेरापंथ सभा के मंत्री  हिम्मत लाल कोठारी  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया सभी ने मुनि श्री को पुनः प्रधारने की पुरजोर अरज की कार्यक्रम 3 घंटे तक लगातार चलता रहा कार्यक्रम  के अंत में सभी के लिए अल्पाहार सुंदर व्यवस्था की गई।

SHARE THIS

Author:

खबरबात™ (Khabarbat™) हे मराठी माध्यमातील लोकप्रिय वेबपोर्टल आहे. ताज्या बातम्यांसह डिजिटल अपडेट, राजकीय, सामाजिक, पर्यावरण, रोजगार, बिझनेस बातम्या दिल्या जातात. भारत सरकारच्या माहिती व प्रसारण खात्याच्या डिजिटल मीडिया विभागाकडे Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 नुसार नोंदणीकृत आहे.