राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) नागपुर ने शहर वासियों से किया अनुरोध/ आव्हान।
पारंपरिक सैनिटाइजर के विकल्प के रुप मे फिटकरी व कपूर का करें इस्तेमाल।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मीडिया सेल) जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे व उनके शिष्टमंडल ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक व दैनिक वर्तमानपत्रों के द्वारा पूरे विश्व में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस नामक जैसी महामारी को देखते हुए नागपुर शहर के रहवासियों से हाथ जोड़कर विनती अनुरोध किया है कि भारत सरकार हर रोज टीवी रेडियो व न्यूज़ चैनल के माध्यम से बता रहे है कि बार बार साबुन से हाथ धोए मास्क पहने खासते व छीकते वक्त अपने मुंह पर रूमाल रखें इत्यादि मगर इसके अलावा आयुर्वेद व विशेषज्ञों के मतानुसार कपूर और फिटकरी का उपयोग किसी भी प्रकार का वायरस जीवाणु कीटाणु को नष्ट करने के लिए बहुत ही कारगर है जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि कई वर्षों पहले पूरे विश्व में प्लेग व हैजा जैसी महामारी बिमारी फैली थी जिसके वजह से कईयों मासूम लोगों को अपनी जान गवानी पडी थी इंसान की जिंदगी का कोई मूल्य नही है वो अमूल्य है व्यक्ति पैसे से सब कुछ खरीद सकता है मगर गई हुई जान वापस नहीं खरीद सकता फीटकरी जो की वायरस को नष्ट करने में 100 गुना कारगर है बाजार में सैनिटाइजर की मांग एकदम से बढ़ गई है जिससे कारण बाजार में डुप्लीकेट घटिया क्वालिटी की सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं कई लोग सैनिटाइजर की कमी होने के कारण उसे दोगुना दाम पर खरीद रहे हैं सैनिटाइजर के विकल्प के रूप में फिटकरी का उपयोग हर व्यक्ति कर सकता हैं फिटकरी यह हमारा पारंपरिक सैनिटाइजर है फिटकरी हाइड्रेटेड पोटेशियम एल्युमीनियम सल्फेट//k2S04 AI2(SO4)3•24H20)। फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है जब आप फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हो या उससे स्नान करते हो तब कोई भी विषाणु आपके शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुंह के विषाणु नष्ट होते हैं इसलिए हमेशा फिटकरी का टुकड़ा अपने साथ रखें और स्वस्थ रहें कोरोना की ये तीसरी स्टेज है जिसे कंट्रोल कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है जितना हो सके घर से निकलना कम कर दें या पुरा बंद कर कर दे जिससे वायरस को रोकने में मदद हो नागपुर शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लोग कोरोना वायरस के प्रति अभी भी जागरूक नहीं दिख रहे है खुलेआम घूम रहे हैं इसे मजाक में ले रहे अफवाहों पर जाना ठीक नहीं है मगर सतर्कता रखना जरूरी है भीड़भाड़ वाले इलाकों मे ना जाए 19 मार्च से लेकर आने वाले 7 या 8 दिनों के लिए यदि आप अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचा ले तो समझिए कोरोना वायरस पे हम सभी ने आधी जंग जीत ली ऐसा कहना ठीक होगा 19 मार्च से तीसरा चरण शुरू है जिसे कम्युनिटी इन्फेक्शन कहां जा रहा है इस समय अंतराल में कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है ऐसे मे यदि यह जंग यदि हम जीत जाए तो बहुत बड़ी जंग जीते समान होगा हमें अपने देश के प्रति शहर के प्रति समाज कार्य करने का समय आ गया है हर व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाना जरूरी है यदि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होंगी तो ऐसे किसी भी प्रकार के वायरस से लड़ने में शरीर हमारी मदद करेगा तुलसी के पत्ते नींबू शरबत संतरे आदि का सेवन करके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है एक दूसरे को ना छुए व बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले व कम से कम सूती कपड़े का मास्क जरूर पहने जैसी अनेक जरूरी बातें कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे ने नागपुर वासियों से प्रेस नोट के जरिये अनुरोध किया है।