नागपूर/संवाददाता:
एक और केंद्र सरकार ने मुर्गी पालन के कारोबार को नियंत्रित करने के लिए १ जनवरी २०२० से रजिस्ट्रेशन का प्रेसेस करने वाली थी, लेकीन निर्णय लेणे मे देरी के कारण पोल्ट्रीफीड मे कि नंबर १ कंपनी "न्यूट्रीक्राफ्ट" कंपनी छोटे बडे सभी मुर्गी पालकोको साथ मे ले कर चलनेका प्लान तयार किया.
इस प्लान के तहत महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश ओर गुजरात के सभी छोटे बडे पशु पालकोको फायदा होने वाला है,इसका फायदा याने आज तक पोल्ट्री फार्मिंग मे आणे वाला घाटा कवर करणे के लिये कंपनीने नया पोल्ट्रीफीड मार्केट मे लाया है. इस फीड का रिझल्ट भी महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश ओर गुजरात के बहोतसे पोल्ट्री फार्मरोको मिलने लगा है.
नीचे दिये व्हिडीओ पे क्लिक कर पोल्ट्री फार्मर कि राय जाणे.
नीचे दिये व्हिडीओ पे क्लिक कर पोल्ट्री फार्मर कि राय जाणे.
इस फीड मे फार्मर कि सोच से फी अच्छा रिझल्ट मिलणे के कारण "न्यूट्रीक्राफ्ट" कंपनी के फीड खपत मे दिनो दिन तेजी आ रही है. पोल्ट्री फार्मर इस फीड को खरीदने के लिये कंपनी के अधिकारीयोको देशभर से मांग कर रहे है, लेकीन प्रोडक्शन से जादा डिमांड होणे के कारण कंपनी भी सोच मे पडी है.
कंपनीने फीड मे २०१८ के बाद और सुधार करणे पर इस पोल्ट्रीफीड कि डिमांड मार्केट मे दिनो दिन बढने लगी है. कंपनी के फीड कि बढती मांग को देख कर कंपनी ने ९१७५९३७९२५ नंबर भी जारी कर दिया है.इस नंबर पे फोन लगाकर पोल्ट्रीफार्मर पोल्ट्री फीड कि डिमांड करणे लगे है.
अंडों और चिकन की भारत में बढ़ रही खपत को मध्यनजर रखते हुये,कंपनीने संपूर्ण भारत मे फीड स्टेशन खोले है,कंपनी जल्द हि कुछ ठीकानो पे फीड स्टेशन खोलणे वाली है. इसका सरल फायदा पोल्ट्री फार्मर को मिलने वाला है.
पोल्ट्री सेक्टर मे काम करने वाली कुछ कंपनियां पोल्ट्री फार्मर को गलत फीड देती है और उनसे पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाती है.या दिये हुये फीड खिलाने के बाद बर्ड का वजन न आणे के कारण फार्मर ठगा जाता है. इस परिस्थिति में फॉर्मर सर पर हाथ रख कर पछतात है. ऐसे पछतावे को दूर करने के लिए "न्यूट्रिक्राफ्ट" कंपनी ने सभी फार्मरों को विश्वास में लेते हुए कम दिनों में अच्छी क्वालिटी फील्ड का इस्तेमाल करके अच्छा मुनाफा कमाने का योजना बना रही है. इस वजह से सारे पोल्ट्री फार्म अच्छा फीड इस्तेमाल कर कर अपनी आय में अधिक वृद्धी कर सकते हैं.
महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश ओर गुजरात के पोल्ट्री फार्मरोको फायदा होणे के कारण कंपनीने इस प्रोजेक्ट को देश भर लागू करणे के लिये प्रायमरी स्टेज पे फार्मर का जोडना शुरू कर दिया है.नीचे दिये लिंक को ओपन कर के आप अपने पोल्ट्री फार्म का रजिस्ट्रेशन फ्री मी घर बैठे कर रहे हो.
मुर्गी पालन का होगा रजिस्ट्रेशन
इस लिंक को क्लिक कर कर सारी जानकारी भर ने के बाद आप को कंपनी के अधिकारियो से जल्दहि रिप्लाय आयेगा,नियमों के अनुसार, मुर्गी पालन का रजिस्ट्रेशन के वक्त फार्म की पूरी जानकारी देनी होगी. समय-समय पर कंपनी फार्म का निरीक्षण करेगी. इस से पोल्ट्री फार्मर अच्छा पोल्ट्री फिड का इस्तमाल कर सकता है.
नीचे दिये व्हिडीओ पे क्लिक कर पोल्ट्री फार्मर कि राय जाणे.
तो अगर आप कंपनीसे जुडकर अच्छा मुनाफा कमाने कि सोच रहे हो तो जल्दी से उप्पर दिये लिंक पे क्लिक कर अपने फार्म कि जानकारी दे ओर देजी से अपने पोल्ट्री फार्मिंग के बिझनेस मे मुनाफा कमाये.
"न्यूट्रिक्राफ्ट" पोल्ट्रीफीड कि मांग करणे के लिये संपर्क किजीये:९१७५९३७९२५