नागपूर/ललित लांजेवार:
हर जगह वैक्सीन लगाणे के लिये लोग दिनो दीन इंतजार कर रहे हैं कोविड-19 की लहर से जूझ रहे देश में संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कहीं ये अभियान इस कोरोना महामारी के मामले को और अधिक बढ़ाने का जरिया न बन जाए।
दरअसल, नागपूर के किंगस्वे हॉस्पिटल वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर दिनो दीन भीड़ अधिक हो रही है. और न तो लोगों को शारीरिक दूरी का ध्यान है, और न प्रशासन ने शारीरिक दूरी बनवाने के लिए अब तक कोई कदम उठाया है.
ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है।
बता दें कि कई बार इस वैक्सीनेशन सेंटर पे वॅक्सिंन लेने हुए आय लोग और अस्पताल प्रशासन के बीच झड़प हो गई शनिवार को भी ऐसे ही कूच व्हॅक्सीन लगाने आये हुए लोगो के साथ हुआ
इस सेंटर पे ना शारीरिक दूरी का खयाल रखा गया और नाही सरकार की कोई एक गाईडलाईन नियमों का पालन किया गया
सारे नियमो की धज्जिया उडते डेख लोक अस्पताल प्रशासन पे आपली नाराजी दिखाने लगे .लोग वॅक्सिंग सेंटर के बहार लंबी कतारे देखने को मिली जहा पे हजारो लोग लाईन में लगे हुए थे
ईसी दौरान लोगों ने अपने मोबाइल मे इस भीड के फोटो और व्हिडिओ सोशल मीडिया पे व्हायरल कर दिये .और सरकार एव नागपूर प्रशासन से इस भीड को कम करने तथा सरकार के नियमों का पालन करने के लिए ट्विटर ओर फेसबुक के माध्यम से निवेदन किया गया.