राष्ट्रवादी कांग्रेस (मीडिया सेल) ने बडे हुये पानी बिल को लेकर जलप्रदाय विभाग आसीनगर झोन 9 का घेराव कर डेलिगेट अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
*25,893•34 रुपये पानी बिल तुरंत कम ना करने पे दी आंदोलन की चेतावनी
नागपूर/ प्रतिनिधी
रास्ट्रवादि कांग्रेस (मिडिया सेल) जिल्हा अध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व में आशी नगर झोंन 9 जल प्रदाय विभाग नागपुर कार्यालय का शिस्तमंडल ने घेराव कर डेलिगेट अधिकारी रत्नाकर पंचभाई इन्हे ज्ञापन सौंपा राष्ट्रवादी कांग्रेस (मीडिया सेल) जिला अध्यक्ष अमित दुबे ने रत्नाकर पंचभाई को बताया कि अशोक चौक उत्तर नागपुर निवासी मृतक रवि भाटिया इनका कईयो साल पहले देहांत हो चुका है व अब उनके परिवार में उनकी पत्नी राजवी भाटिया व एक बेटा साहिल भाटिया है यह दोनों जैसे तैसे छोटे-मोटे काम काज कर अपना जीवन यापन कर अपना घर चला रहे है एक और महंगाई का दौर ऐसे में उनके परिवार को झटका तब लगा जब उनके घर पानी का बिल 25,893•34 रुपये भेजा गया आशी नगर जोन 9 जलप्रदाय कार्यालय में भाटिया परिवार जब पर्सनल जाकर मुलाकात लेने पर उन्हें बताया गया कि आपको प्रती माह ₹5000 ऐसे पूरे पैसे चुकाने होंगे भाटिया परिवार की आर्थिक स्थिति सोचनीय होते हुए उन्होंने इतनी भारी रकम भरने में असमर्थता दिखाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल जिल्हा अध्यक्ष अमित दुबे इनसे मदद की गुहार लगाई तब अमित दुबे व उनके शिष्टमंडल ने आशीनगर जोन 9 कार्यालय का घेराव कर डेलिगेट रत्नाकर पंचभाई से तुरंत संपर्क कर उनके कार्यालय में जाकर उन्हे परेशान भाटिया परिवार की तुरंत मदत करने को लेके ज्ञापन के माध्यम से पानी बिल को तुरंत कम करने की मांग की डेलीगेट रतनाकर पंचभाई इन्होंने अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए भाटिया परिवार के बड़े हुए पानी के बिल को तुरंत कम करने का आश्वासन राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अमित दुबे व उनकी टीम को दिया जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने कहा कि फिर भी यदि भाटिया परिवार को न्याय नहीं मिला तो जल प्रदाय विभाग के सामने त्रिव आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर मीडिया सेल अध्यक्ष पश्चिम नागपुर निखिल कोचे अध्यक्ष मध्य नागपुर मनोज पौनिकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर नागपुर हनी खेत्रपाल सुनील लवहात्रे सुनील यादव राजवी भाटिया उपस्थित थे।